Tuesday, July 8, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

खाना बनाने के लिए छत से उपला लाने गई थी पूर्व प्रमुख सर्वप्रथम से हुई मौत

हिन्द एक्सप्रेस न्यूज़, औरंगाबाद, बिहार।

जलावन के लिए घर की छत से उपला लाने के दौरान सर्पदंश से एक महिला की मौत हो गई है। महिला की पहचान जिले के ही देव प्रखण्ड के पूर्व प्रमुख राकेश पासवान की पत्नी संगीता कुमारी के रूप में की गई है। सर्पदंश के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जाने के बावजूद महिला को बचाया नहीं जा सका। इन दिनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में सर्पदंश के शिकार मरीजों की लगातार मौत हो रही है।

बताया जाता है कि देव प्रखंड के पूर्व प्रखंड प्रमुख व दोसमा गांव निवासी राकेश पासवान की 30 वर्षीय पत्नी संगीता कुमारी की विषैले सांप के काटने से मौत हो गई। घटना गुरुवार की रात की है।
घटना के सम्बंध में परिजनों ने बताया कि संगीता गुरुवार की रात्रि अपने छत पर खाना बनाने के लिए गोइठा (उपला) लाने के लिए गई थी। उपला लेकर वह छत से नीचे उतर रही थी। छत पर पहले से ही एक विषैला सर्प बैठा हुआ था, जिसे वह देख नहीं सकी। इसी दौरान विषैले सर्प ने संगीता को काट लिया।
सांप के काटने के बाद संगीता ने घटना की सूचना परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन संगीता को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देव पहुंचे, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया।


इधर सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने संगीता का नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजन चीत्कार कर उठे। परिजनों की चीत्कार से सदर अस्पताल का कोना-कोना दहल उठा। अस्पताल कर्मियों ने घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस को दी। सूचना पर नगर थाना की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया।

इधर घटना की सूचना पर मदनपुर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि पंकज पासवान, जिला पार्षद गायत्री देवी, पूर्व जिला पार्षद अजय पासवान, खैरा बिंद पंचायत के पंचायत समिति सदस्य उदय पासवान समेत अन्य लोग पहुंचे और रोते-बिलखते परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। मदनपुर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि पंकज पासवान ने बताया कि घटना बहुत दुखद है। ऐसी स्थिति में जिले के तमाम जनप्रतिनिधि पीड़ित परिवार के साथ है। उन्होंने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मिलने वाले मुआवजा को दिलाने की बात भी कही है। घटना के बाद से परिवार वालों को रो-रोकर बुरा हाल है तो वही गांव में मातम पसरा हुआ है।

editor
editorhttps://hindexpressnews.com
हिन्दी की भाषाई शुद्धता को बरकरार रखते हुए क्षेत्रीय खबरों को आप तक पहुंचाने का एकमात्र जरिया है।

Popular Articles

error: Content is protected !!