Monday, July 7, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

मदनपुर के पचरुखी जंगल से ढ़ाई किलो का प्रेशर आईईडी बरामद, केंद्रीय बलों को उड़ाने की थी योजना

हिन्द एक्सप्रेस न्यूज़, औरंगाबाद, बिहार।

औरंगाबाद- जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के जंगलों में केंद्रीय बलों की लगातार सक्रियता के कारण एक बार पुनः लगाए गए आईईडी बम को ब्लास्ट होने से पहले ही पता लगा लिया गया। जब्त किए गए आईईडी प्रेशर बम को विस्फोट कर नष्ट कर दिया गया। पिछले दिनों 3 लाख के दो इनामी नक्सलियों की गिरफ्तारी होने के बाद से यह पहली घटना है।

जिले में केंद्रीय रिर्जव पुलिस बल और जिला पुलिस के द्वारा नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बार सुरक्षा बलों को सफ़लता मिली है। इस दौरान कोबरा- 205 एवं मदनपुर थाना की पुलिस द्वारा कार्रवाई के बाद थाना क्षेत्र के पचरुखिया जंगल से एक प्रेशर आईईडी बरामद कर मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया गया।


सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी- 2 अमित कुमार ने बताया कि नक्सलियों के गतिविधि पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में निरंतर कार्रवाई जारी है। इसी के मद्देनजर केंद्रीय मदनपुर थाना की पुलिस एवं रिर्जव पुलिस बल कोबरा-205 वाहिनी के पदाधिकारी विनीत कुमार के नेतृत्व में 2.5 किलोग्राम का एक प्रेसर आईईडी बरामद कर सावधानी पूर्वक जंगल में ही डिफ्यूज कर दिया गया। इस दौरान सुरक्षा बलों पर नक्सलियों द्वारा हमले की मंसूबा पर पानी फिर गया। इस कार्रवाई से नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा हुआ है।

एसडीपीओ ने बताया कि ये प्रेसर आईईडी बम काफी घातक होते हैं। इसे भारी नुकसान पहुंचाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। गौरतलब है कि इन दिनों नक्सलियों के हर प्लान को सुरक्षा बलों की सतर्कता की वजह से झटका लगता चला आ रहा है। यही वजह है कि वह सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के मकसद से प्रेशर आईईडी को जंगल को प्लांट कर रहे हैं। ताकि जब भी सुरक्षा बल सर्च अभियान जंगल में चलाएं तो उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़े।

editor
editorhttps://hindexpressnews.com
हिन्दी की भाषाई शुद्धता को बरकरार रखते हुए क्षेत्रीय खबरों को आप तक पहुंचाने का एकमात्र जरिया है।

Popular Articles

error: Content is protected !!