Monday, July 7, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

जिला खनिज फाउंडेशन की 6 करोड़ 7 लाख रुपए की राशि प्रभावित क्षेत्रों के विकास कार्यों में होगी खर्च- डीएम श्रीकांत शास्त्री

हिन्द एक्सप्रेस न्यूज़, औरंगाबाद, बिहार।

जिला पदाधिकारी, श्रीकान्त शास्त्री द्वारा समाहरणालय सभा कक्ष में जिला खनिज फाउन्डेशन ट्रस्ट, औरंगाबाद की बैठक नये योजनाओं के चयन हेतु आहूत की गयी।

बैठक में बताया गया कि जिला खनिज फाउन्डेशन के अन्तर्गत उपलब्ध राशि 6,0694,023/-का उपयोग औरंगाबाद जिला के खनन प्रभावित क्षेत्रों एवं लोगों के विकासात्मक कार्य पर किया जाना है। औरंगाबाद जिला के माननीय जनप्रतिनिधियों से प्राप्त योजनाओं की तकनीकि समीक्षा बैठक में की गयी एवं संबंधित विभागों को योजनाओं पर आने वाले व्यय की विवरणी एक सप्ताह के अन्दर आकलन कर उपलब्ध करने हेतु निदेश दिया गया।
जिला खनिज फाउन्डेशन में उपलब्ध कुल राशि का 70% राशि उच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्र जिनमें पेय जल आपूर्ति,पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण उपाय, स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा, महिला एवं बाल कल्याण, वृद्ध एवं दिव्यांग व्यक्तियों का कल्याण आदि से संबंधित योजनाएं पर किया जाना है एवं 30% राशि अन्य प्राथमिकता वाले क्षेत्र से है। जैसे आधारभूत संरचना, सिचांई, उर्जा एवं वाटरशेड विकास एवं अन्य से संबंधित योजनाओं में व्यय किया जाना है।


जिला खनिज फाउन्डेशन में उपलब्ध 6,06,94,023/- राशि का उपयोग नये योजनाओं में किये जाने से खनन प्रभावित क्षेत्रों में विकासात्मक कार्यों पर बल दिया जा सकेगा।

बैठक में अपर समाहर्त्ता ललित भूषण रंजन, उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह, जिला खनिज फाउन्डेशन के सभी पदेन सदस्य एवं कार्यकारी एजेन्सी उपस्थित रहे।

editor
editorhttps://hindexpressnews.com
हिन्दी की भाषाई शुद्धता को बरकरार रखते हुए क्षेत्रीय खबरों को आप तक पहुंचाने का एकमात्र जरिया है।

Popular Articles

error: Content is protected !!