औरंगाबाद, बिहार।
जेम्स पॉलिटेक्निक कॉलेज औरंगाबाद में उद्योग विभाग बिहार सरकार एवं राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज कसमा औरंगाबाद के स्टाट-अपसेल के संयुक्त तत्वाधान में स्टार्ट-आप आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उक्त आयोजन में जिला उद्योग केन्द्र, औरंगाबाद के महाप्रबंधक, मो० अफ्फान, उद्योग निदेशालय के स्टार्ट- अप परामर्शी शिवेन्द्र कुमार एवं राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, औरंगाबाद के स्टार्ट-अप सेल के कॉर्डीनेटर अतुल कुमार द्वारा महाविद्यालय के बच्चों के बीच बिहार स्टार्ट-अप पॉलिसी 2022 के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गयी।
उन्होंने बताया गया कि इस निति के तहत अपना स्टार्ट-अप शुरू करने वाले युवा/ युवतियों को उद्योग विभाग द्वारा 10 लाख रूपये सीड मनी के रूप में दिया जाता है।
- सुनार से ज़ेवर लेकर भागने का आरोपी गिरफ्तार, पत्नी को ज़ेवर दिखाने के बहाने सुनार से 6.5 लाख का ज़ेवर ले भागा था आरोपी
- शादी के 45 दिन बाद ही पत्नी ने करा दी थी प्रियांशु की हत्या, पुलिस का खुलासा, फूफा के साथ 15 साल से थे अवैध संबंध
- समाजवादी नेता मोहन सिंह यादव को पत्नीशोक, 3 जुलाई को श्रद्धांजलि सभा
- 17 वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए समाजवादी नेता पूर्व मंत्री स्वर्गीय रामविलास सिंह यादव
- मदनपुर व्यापार मंडल में किसानों को नहीं मिल रहा है खाद, दीवार पर लिखे महत्वपूर्ण मोबाइल नम्बर मिटाए गए
साथ ही जीरो लैब, इन्क्युवेशन सेंटर,विशेषज्ञों की सलाह, पेटेन्ट में आर्थिक सहयोग इत्यादी की सुविधा दी जाती है। इस कार्यक्रम में बच्चों ने काफी उत्साह एवं जिज्ञासा के साथ भाग लिया। कई बच्चों ने बिहार स्टार्ट -अप निति 2022 का सहयोग लेकर अपना स्टार्ट-अप शुरू करने के लिए ऑनलाईन आवेदन करने हेतु इंजीनियरिंग कॉलेज के स्टार्ट-अप सेल के कॉर्डीनेटर से पुछ- ताछ की।
विदित हो कि इस महीने उद्योग विभाग द्वारा स्टार्ट-अप गतिविधि के रैंकिंग में राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय औरंगाबाद का स्टार्ट सेल पुरे बिहार में पहला स्थान प्राप्त किया है। परामर्शी द्वारा स्टार्ट-अप चैलेंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सभी छात्रों ने अपने आईडिया को लिखित रूप से प्रस्तुत किया।

प्रतियोगिता में सुर्यमणी कुमार, दीपराज कुमार, अभिषेक कुमार का आईडिया को चयन समिति ने चयनित किया। इन तीनों छात्रों को प्रोत्साहित किया गया एवं सुझाव दिया गया कि आप स्टार्ट- अप बिहार के बेबसाईट पर जाकर ऑन-लाईन आवेदन करें ताकि चयन की प्रक्रिया में अग्रेतर कारवाई की जा सके। छात्र-छात्रा स्टार्ट-अप आउटरीच कार्यक्रम से काफी उत्साहित दिखे।