औरंगाबाद, बिहार।
काराकाट लोकसभा चुनाव को देखते हुए औरंगाबाद जिले में भी सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी गई है। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए बारुण प्रखंड के सिरिस मोड़ के समीप बेरियर लगाया गया है। जहां सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। यही नहीं आते जाते लोगों के वाहनों की जांच की जा रही है जहां जांच के दौरान एक मजिस्ट्रेट और एक पुलिस अधिकारी मौजूद रहते हैं। एक कैमरामैन की भी स्थाई नियुक्ति दी गई है।
पोस्ट पर तैनात मजिस्ट्रेट विनय शंकर सिंह ने बताया कि वे बिना अनुमति चलाए जा रहे राजनीतिक प्रचार वाहन को जब्त कर रहे हैं। वहीं शराब और 50 हजार रुपए की अधिकतम सीमा के पार पैसे को जब्त किया जा रहा है।
बयान- विनय शंकर सिंह, तैनात मजिस्ट्रेट