औरंगाबाद, बिहार।
जिले में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि आए दिन कहीं ना कहीं घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला जिला मुख्यालय के कामा बिगहा मोड़ की है। जहां जीटी रोड पर कोलकाता में काम करने वाले एक युवक को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। हत्या के बाद अपराधी फरार हो गए। मृत युवक कोलकाता के लिए बस पकड़ने जा रहा था। मृत युवक की पहचान जिले के सिमरा थाना क्षेत्र के लेदीदोहर गांव निवासी अनोज सिंह के रूप में की गई है।
बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के कामा बिगहा मोड़ लारा एजेंसी के पास अचानक से गोली चलने से लोग सकते में आ गए। गोलियों की तड़तड़ाहट से घटना स्थल पर दहशत छा गई। घटना मंगलवार की शाम की है। जहां कोलकाता के लिए बस पकड़ने घर से निकले युवक की हत्या हो गई। मृतक की पहचान सिमरा थाना क्षेत्र के कर्मा बसंतपुर पंचायत के लेदी दोहर गांव निवासी 30 वर्षीय अनोज कुमार सिंह के रूप में की गई है। मामले की जानकारी मिलते ही नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे। जहां उन्होंने घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने जांच के बाद अनोज को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही युवक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
- सुनार से ज़ेवर लेकर भागने का आरोपी गिरफ्तार, पत्नी को ज़ेवर दिखाने के बहाने सुनार से 6.5 लाख का ज़ेवर ले भागा था आरोपी
- शादी के 45 दिन बाद ही पत्नी ने करा दी थी प्रियांशु की हत्या, पुलिस का खुलासा, फूफा के साथ 15 साल से थे अवैध संबंध
- समाजवादी नेता मोहन सिंह यादव को पत्नीशोक, 3 जुलाई को श्रद्धांजलि सभा
- 17 वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए समाजवादी नेता पूर्व मंत्री स्वर्गीय रामविलास सिंह यादव
- मदनपुर व्यापार मंडल में किसानों को नहीं मिल रहा है खाद, दीवार पर लिखे महत्वपूर्ण मोबाइल नम्बर मिटाए गए
बताया जाता है कि युवक कोलकाता के किसी फैक्ट्री में काम करता था और एक माह की छुट्टी में अपने गांव आया हुआ था। मंगलवार की रात्रि उसे कोलकाता के लिए बस पकड़नी थी। बस स्टैंड जाने के लिए बाइक से वह औरंगाबाद जा रहा था। उसके साथ उसे बस स्टैंड छोड़ने साले के साढू ललेंद्र सिंह भी जा रहा था। जैसे ही कामा बिगहा मोड़ के समीप जीटी रोड पर पहुंचा कि अपराधियों ने उसे गोली मार दी।
मामले की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडे दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे। एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है। आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। घटना का कारण का अभी पता नहीं चल सका है। दोषी अपराधियों की धर पकड़ के लिए कार्रवाई की जा रही है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है।