औरंगाबाद, बिहार।
लोकतंत्र के महापर्व का प्रथम चरण समाप्त हो गया है। जमुई, नवादा, गया के साथ ही औरंगाबाद लोकसभा का मतदान भी संपन्न हो गया है। औरंगाबाद लोकसभा में लगभग 50.2% वोटिंग हुई है। जिसमें कुटुंब में 51.85, रफीगंज49.39, औरंगाबाद सदर 49.03, टेकारी 48.43, गुरुआ 51.84 और इमामगंज 51.19 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
- ‘जी रामजी योजना’ से साकार होगा विकसित गाँवों का सपना: औरंगाबाद में बोले एमएलसी दिलीप सिंह
- औरंगाबाद में ठंड के चलते आठवीं तक के सभी स्कूल 24 दिसंबर तक बंद
- मॉडर्न शिक्षा की अलख जगा रहे जीएल ग्लोबल स्कूल का वार्षिकोत्सव सम्पन्न
- सड़क लुटेरों ने बाईक सवार भाई बहन को गोली मारकर छीन ली बाईक
- जीएल ग्लोबल स्कूल में वार्षिकोत्स्व सम्पन्न, छात्रों ने दी रंगारंग प्रस्तुति
अत्यधिक गर्मी होने के कारण लोग घरों से मतदान केंद्र तक नहीं पहुंचे। इसी कारण मतदान प्रतिशत कम रहा।
वहीं पिछले लोकसभा चुनाव में यहां 51.19 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।
औरंगाबाद लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान सांसद सुशील कुमार सिंह और राष्ट्रीय जनता दल के अभय कुशवाहा के बीच में थी।


