औरंगाबाद, बिहार।
औरंगाबाद उत्पाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए एक ऑल्टो कार से अंग्रेज़ी शराब की खेप बरामद की है। साथ ही एक कार चालक व्यावसाई को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एनएच – 139 पर कुटुंबा के एरका चेक पोस्ट पर की गई है। पकड़े गए कार सवार की पहचान दाउदनगर थाना क्षेत्र के शमशेर नगर गांव निवासी प्रकाश कुमार के रूप में की गई है। यह कार्रवाई वाहन जांच के दौरान एसआई मिथिलेश कुमार और सकलदेव के नेतृत्व में की गई है।
- ‘जी रामजी योजना’ से साकार होगा विकसित गाँवों का सपना: औरंगाबाद में बोले एमएलसी दिलीप सिंह
- औरंगाबाद में ठंड के चलते आठवीं तक के सभी स्कूल 24 दिसंबर तक बंद
- मॉडर्न शिक्षा की अलख जगा रहे जीएल ग्लोबल स्कूल का वार्षिकोत्सव सम्पन्न
- सड़क लुटेरों ने बाईक सवार भाई बहन को गोली मारकर छीन ली बाईक
- जीएल ग्लोबल स्कूल में वार्षिकोत्स्व सम्पन्न, छात्रों ने दी रंगारंग प्रस्तुति
मामले में एसआई मिथिलेश कुमार ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर मादक पदार्थों की ख़रीद फरोख्त तथा निर्माण के खिलाफ उत्पाद विभाग की टीम द्वारा निरंतर कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में वाहन जांच में एक ऑल्टो कार से तीन कार्टन बीयर और दो पेटी रॉयल स्टैग अंग्रेज़ी शराब बरामद की गई है। साथ ही मामले में पकड़े गए कार सवार व्यवसाई को जेल भेज दिया गया है।



