औरंगाबाद, बिहार।
यूं तो मंदिर भगवान का घर कहा जाता है लेकिन जिले के ओबरा में मंदिर में ही घिनौना काम करते पुजारी पकड़ा गया है।
घटना ओबरा थाना क्षेत्र मुख्यालय का है जहां पुजारी देवी माता के मंदिर में एक युवती से अश्लील हरकत कर रहा था। जिसे मंदिर प्रबंधन के सदस्यों ने देखा। इसका सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ है। फिलहाल आरोपी पुजारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हालांकि हिन्द एक्सप्रेस न्यूज़ इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
- सुनार से ज़ेवर लेकर भागने का आरोपी गिरफ्तार, पत्नी को ज़ेवर दिखाने के बहाने सुनार से 6.5 लाख का ज़ेवर ले भागा था आरोपी
- शादी के 45 दिन बाद ही पत्नी ने करा दी थी प्रियांशु की हत्या, पुलिस का खुलासा, फूफा के साथ 15 साल से थे अवैध संबंध
- समाजवादी नेता मोहन सिंह यादव को पत्नीशोक, 3 जुलाई को श्रद्धांजलि सभा
- 17 वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए समाजवादी नेता पूर्व मंत्री स्वर्गीय रामविलास सिंह यादव
- मदनपुर व्यापार मंडल में किसानों को नहीं मिल रहा है खाद, दीवार पर लिखे महत्वपूर्ण मोबाइल नम्बर मिटाए गए
जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के ओबरा बाजार में स्थित माँ देवी की मंदिर को पुजारी ने ही शर्मसार कर दिया है। पुजारी के इस हरकत का वीडियो भी वायरल हो रहा है। पुजारी द्वारा एक युवती के साथ अश्लील हरकत करते मंदिर कमेटी के सदस्यों ने पकड़ा था। पुजारी इतना ढीठ और बेशर्म है कि उसे सीसीटीवी कैमरे की भी परवाह नहीं थी। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया है। वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि पुजारी युवती के साथ गलत करने की कोशिश कर रहा है। इस दौरान मंदिर परिसर में युवती एवं पुजारी के अलावा दूसरा कोई नहीं था।
पुजारी की पहचान पंडित मुहल्ला ओबरा के संजय पांडेय पिता स्वर्गीय सत्यनारायण पांडेय के रूप में की गई है। बताया जाता है कि पिछले 13 साल से संजय पंडित मंदिर में पुजारी के तौर पर कार्य कर रहा था। मामला के बाद मंदिर प्रशासन ने संजय पंडित को फिलहाल पुजारी के पद से मुक्त कर दिया है। वहीं पुलिस ने पुजारी को हिरासत में ले लिया।
सामने आए वीडियो में साफ दिख रहा है कि मंदिर में सन्नाटा है। मंदिर का पुजारी संजय पंडित मंदिर परिसर में ही देवी मां की पिंडी के बगल में एक कुर्सी पर बैठा हुआ है। पुजारी बगल में बैठी एक युवती के साथ अश्लील हरकत कर रहा है।
पुजारी को ‘रंगेहाथ’ गंदा काम करता पकड़ा, युवती फरार
इसी दौरान मंदिर प्रबंधन के सदस्यों ने पुजारी को ‘रंगेहाथ’ गंदा काम करता पकड़ लिया, जबकि युवती भाग निकली। पुजारी को ओबरा थाना पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

ओबरा थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि मंदिर कमिटी के सदस्यों ने पुजारी संजय पंडित को पकड़ कर पुलिस को सौंपा है। पुजारी को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। जिसके बाद उनके आदेश पर जेल भेज दिया गया है।
क्या कहना है मंदिर न्यास समिति का
मामले में पूछे जाने पर ओबरा देवी मंदिर न्यास समिति के सचिव कुमार राजेश ने बताया कि वे व्यक्तिगत काम से पटना गए थे। वापस लौट रहे हैं। रास्ते में हैं। पुजारी की हरकत की शिकायत मिली है। मामले में पंडित को तत्काल प्रभाव से मंदिर के पुजारी के पद से पदमुक्त कर दिया गया है। लौटते ही वे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई करेंगे।