औरंगाबाद, बिहार।
जिले के किसान वीरेंद्र प्रसाद यादव के पुत्र रजनीश कुमार रंजन ने बिहार राज्य सेवा आयोग की परीक्षा पास कर असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित हुआ है। उन्होंने यह परीक्षा कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विषय में पास की है।
इंजीनियरिंग कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित रजनीश को बिहार में 43 वां स्थान आया है।
रजनीश कुमार रंजन औरंगाबाद जिले के रफीगंज थाना क्षेत्र के खोजी गांव के रहने वाले हैं। उनके दादा सिद्धेश्वर गोप शिक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं, वहीं उनके पिता वीरेंद्र प्रसाद यादव किसान और सामाजिक कार्यकर्ता हैं।
- सुनार से ज़ेवर लेकर भागने का आरोपी गिरफ्तार, पत्नी को ज़ेवर दिखाने के बहाने सुनार से 6.5 लाख का ज़ेवर ले भागा था आरोपी
- शादी के 45 दिन बाद ही पत्नी ने करा दी थी प्रियांशु की हत्या, पुलिस का खुलासा, फूफा के साथ 15 साल से थे अवैध संबंध
- समाजवादी नेता मोहन सिंह यादव को पत्नीशोक, 3 जुलाई को श्रद्धांजलि सभा
- 17 वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए समाजवादी नेता पूर्व मंत्री स्वर्गीय रामविलास सिंह यादव
- मदनपुर व्यापार मंडल में किसानों को नहीं मिल रहा है खाद, दीवार पर लिखे महत्वपूर्ण मोबाइल नम्बर मिटाए गए
रजनीश इससे पहले भी सहायक प्रोफेसर के पद पर मध्यप्रदेश सरकार में अपनी सेवाएं दे रहे थे। अब वे बिहार इंजीनियरिंग कॉलेज में अपनी सेवाएं देंगे। उनकी इस सफलता पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है।