जिला परिवहन विभाग मोटरसाइकिलों के हेलमेट चेकिंग में व्यस्त
औरंगाबाद, बिहार।
जिले में तेज रफ्तार हाईवा और डंफरों का कहर जारी है। जहां हर दिन कहीं ना कहीं सड़क पर लोग मारे जा रहे हैं। डीटीओ बाइक के हेलमेट चेकिंग में व्यस्त हैं। बिना नम्बर के हाइवा धड़ल्ले से आतंक मचाए हुए हैं।
बताया जाता है कि एक महिला के बेटी के हाथ फ्रैक्चर होने पर अपने पड़ोसी के साथ बाइक पर बैठकर हॉस्पिटल जा रही थी। तभी उसे तेज रफ्तार हाइवा ने टक्कर मार दी। घटना शनिवार की देर शाम की नवीनगर प्रखंड मुख्यालय स्थित ब्लॉक मोड़ के समीप की है। मृतक महिला की पहचान नवीनगर नगर पंचायत के वार्ड 14 स्थित जोबे गांव निवासी सुनील सिंह की 45 वर्षीय पत्नी रिंकू देवी के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार महिला की बेटी का हाथ फ्रैक्चर हो गया था। जिसका प्लास्टर करवाने शनिवार को पड़ोसी के साथ बाइक पर सवार होकर सदर अस्पताल आई थी। बेटी का इलाज करवाकर घर लौटते समय शाम हो गई थी। जैसे ही वह नवीनगर ब्लॉक मोड़ के समीप पहुंची कि सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार हाईवा के चकमे से वह बाइक से अनियंत्रित होकर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद उसे परिजनों द्वारा इलाज के लिए रेफरल अस्पताल नवीनगर ले जाया गया। जहां से चिकित्सकों ने उसे गंभीर स्थिति में किसी बड़े अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पता चला कि परिजन महिला को लेकर ट्रामा सेंटर बनारस लेकर जा रहे थे जिसमें उसकी रास्ते में ही मौत हो गयी। घटना के बाद परिजन महिला को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे।
अस्पताल प्रबंधक द्वारा घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी गई जिसके अलोक में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।
डंफरो की धमाचौकड़ी से बाइक सवारों का चलना हुआ मुश्किल
जिले में डम्फर और हाइवा चालक बेलगाम हो गए हैं। बिना नंबर के जिले में सैकड़ो की संख्या में हाइवा सड़कों पर दौड़ रहे हैं। जो कहीं ना कहीं मौत का कारण बन रहे हैं। इनको रोकने टोकने वाला कोई नहीं है।
वहीं जिला परिवहन विभाग मोटरसाइकिलों के हेलमेट चेकिंग में व्यस्त है।