औरंगाबाद, बिहार।
बिहार में बेरोजगारी का आलम यह है कि 15 सौ रुपए की स्वच्छता कर्मी की नियुक्ति को लेकर गोलीबारी हो गई जिसमें एक महिला समेत चार लोग जख्मी हो गए हैं। यह नियुक्ति पंचायत द्वारा की जानी थी। मामला जिले के रफीगंज प्रखंड के पौथु थाना क्षेत्र के अचूकी गांव का है।
बताया जाता है कि रफीगंज प्रखंड के पौथू थाना क्षेत्र के अचुकी गांव में पंचायत द्वारा स्वच्छता कर्मी का चुनाव किया जाना था। जिसके लिए बैठक हो रही थी। इसी दौरान गिरजेश शर्मा और राकेश शर्मा ने गोली चला दी। इस घटना में 1 महिला एवं मासूम सहित 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में गांव के ही प्रमोद शर्मा की 50 वर्षीय पत्नी निर्मला देवी, 26 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार, 22 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार और अंकित के 5 वर्षीय पुत्र सार्थक कुमार शामिल हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि गांव के विद्यालय में स्वास्थ्य कर्मियों का चुनाव होने वाला था। जिसमें उसी गांव के गिरजेश शर्मा और राकेश शर्मा द्वारा वोट देने को लेकर लोगों में दबाव बनाया जा रहा था। वे लोगों को कह रहे थे कि मुखिया के चुनाव में तुमलोगों ने वोट नही किया था। लेकिन यदि स्वच्छताकर्मी के चुनाव में वोट नही दिया तो किसी भी हाल में जाने नहीं देंगे। इसी बात को लेकर अंकित और उसके परिजनों में विवाद हो गया।
- सुनार से ज़ेवर लेकर भागने का आरोपी गिरफ्तार, पत्नी को ज़ेवर दिखाने के बहाने सुनार से 6.5 लाख का ज़ेवर ले भागा था आरोपी
- शादी के 45 दिन बाद ही पत्नी ने करा दी थी प्रियांशु की हत्या, पुलिस का खुलासा, फूफा के साथ 15 साल से थे अवैध संबंध
- समाजवादी नेता मोहन सिंह यादव को पत्नीशोक, 3 जुलाई को श्रद्धांजलि सभा
- 17 वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए समाजवादी नेता पूर्व मंत्री स्वर्गीय रामविलास सिंह यादव
- मदनपुर व्यापार मंडल में किसानों को नहीं मिल रहा है खाद, दीवार पर लिखे महत्वपूर्ण मोबाइल नम्बर मिटाए गए
तभी गिरजेश शर्मा ने पिस्टल से छह – सात राउंड गोलियां चला दी। जिसमें 4 लोग जख्मी हो गए हैं। घटना में बीच बचाव में पहुंची अंकित की मां निर्मला पर राकेश शर्मा ने लाठी से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी। इस घटना में अंकित को गोली गर्दन में, नीतीश को कमर में और 5 वर्षीय मासूम सार्थक को सीने में लगी है।
घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सभी बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पौथु
थाना प्रभारी चन्द्रशेखर कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ मो. अमानुल्लाह खां ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। फिलहाल सभी घायलों के इलाज पर ध्यान दिया जा रहा है।
पीड़ित पक्ष की ओर से आवेदन प्राप्त मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।