औरंगाबाद, बिहार।
मुखिया ने काम कराकर मजदूरी का भुगतान नहीं किया। मजदूरी मांगने गए वार्ड सदस्य को पिस्टल भिड़ा कर पैसे भूल जाने को कहा। यह मामला जिले के देव प्रखंड के इसरौर पंचायत के वार्ड नंबर 5 के वार्ड सदस्य दिलीप कुमार यादव के साथ हुई है। दिलीप यादव को पंचायत के मुखिया पंकज कुमार सिंह द्वारा जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
मामले में वार्ड सदस्य ने देव थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। वार्ड सदस्य दिलीप कुमार यादव देव थाना क्षेत्र के मंझौली गांव का रहने वाला है।
थाने में दिए गए आवेदन में उल्लेख किया है कि वह वार्ड नंबर 5 में मुखिया फंड द्वारा मुखिया पंकज कुमार के नाम से काम करवाया था। उस समय मुखिया पंकज सिंह ने उससे मजदूरों के मजदूरी का भुगतान करवा दिया। कहा कि आप अभी भुगतान कर दीजिए, फंड आते ही आपका पैसा वापस लौटा दिया जाएगा।
पिछले वर्ष अप्रैल 2022 से पैसों की मांग को लेकर मुखिया पंकज सिंह तारीख पर तारीख बढ़ाते गया। इसके बाद मुखिया द्वारा बकाया राशि दिए जाने की अंतिम तिथि 30 सितंबर को दी गई थी। तिथि के अनुसार दिलीप कुमार यादव 30 सितंबर की सुबह मुखिया पंकज कुमार सिंह के घर पर गया और पैसों की मांग की। पैसों की मांग करने पर मुखिया अपने टेबल के दराज से पिस्टल निकालकर जान से मारने की धमकी दी।
इसके बाद वहां बैठे मुखिया के पक्ष से ही इसरौर गांव के पवन सिंह और अंकित सिंह हाथापाई करने लगे। इसके बाद वार्ड सदस्य दिलीप कुमार वहां से किसी तरह भागकर अपनी जान को बचाया।
दिलीप द्वारा दिए गए आवेदन में यह भी बताया गया है कि मुखिया पूर्व में भी देव थाना के एक दरोगा एसडी पासवान का सर फोड़ दिया था।

- सुनार से ज़ेवर लेकर भागने का आरोपी गिरफ्तार, पत्नी को ज़ेवर दिखाने के बहाने सुनार से 6.5 लाख का ज़ेवर ले भागा था आरोपी
- शादी के 45 दिन बाद ही पत्नी ने करा दी थी प्रियांशु की हत्या, पुलिस का खुलासा, फूफा के साथ 15 साल से थे अवैध संबंध
- समाजवादी नेता मोहन सिंह यादव को पत्नीशोक, 3 जुलाई को श्रद्धांजलि सभा
- 17 वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए समाजवादी नेता पूर्व मंत्री स्वर्गीय रामविलास सिंह यादव
- मदनपुर व्यापार मंडल में किसानों को नहीं मिल रहा है खाद, दीवार पर लिखे महत्वपूर्ण मोबाइल नम्बर मिटाए गए
इस मामले में देव थाना में कांड संख्या 52/19 दर्ज है। लेकिन अभी तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं होने से मुखिया का मनोबल बढ़ा हुआ है और वह हमेशा धमकी देते रहता है। दिलीप ने बताया कि वह 27 सितंबर की रात कुरका गांव से जागरण देखकर बाइक से घर लौट रहा था। तभी दो बाइक से 4 अज्ञात अपराधी उसका पीछा कर रहे थे, जिससे वह किसी तरह खेत में छुपकर अपनी जान बचाई। दिलीप ने यह भी बताया कि जब वह 30 सितंबर को मुखिया से पैसे की मांग करने उसके घर गया तो मुखिया ने कहा था कि 27 सितंबर को तो बच गए, लेकिन आगे नहीं बचोगे। मुखिया पंकज सिंह के इस हरकत से दिलीप यादव का पूरा परिवार दहशत में जी रहा है। वार्ड सदस्य ने देव थानाध्यक्ष से प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्रवाई की मांग की है।
मामले में मुखिया पंकज सिंह ने बताया कि ऐसी कोई बात नहीं है। चुनावी रंजिश को लेकर इस प्रकार से आरोप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके ऊपर लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद है।
इस मामले में देव थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद ने बताया कि मुखिया द्वारा वार्ड सदस्य को जान से मारने की धमकी दिए जाने के मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है। जांच के लिए पुलिस टीम को भेजा गया है। जांच के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।