औरंगाबाद, बिहार।
बिहार के औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखण्ड के सलैया थाना क्षेत्र से दर्दनाक घटना सामने आ रही है। जहां तालाब में नहाने के दौरान 2 सगे भाइयों समेत एक साथ 5 बच्चों की डूबने से मौत हो गई है।
बताया जाता है कि रक्षाबंधन के त्यौहार के कारण सभी बच्चे राखी बंधन के बाद तालाब में नहाने गए थे। नहाने के दौरान कब और कैसे डूबे किसी को पता नहीं चल सका है।
मामला सलैया थाना क्षेत्र के सोनारचक गांव की है। ग्रामीणों के अनुसार सभी बच्चे रक्षाबंधन के बाद खाली समय में गांव के तालाब में नहाने चले गए। जहां वह गहरे पानी में उतर गए।

अभिभावक जब खोजने लगे तो बच्चों का कहीं पता नहीं चल सका। इसके बाद जब वह तालाब की तरफ गए तो बच्चों के कपड़े तालाब के घाट पर दिखे। लेकिन बच्चों का कहीं आता पता नहीं चल सका। शक के आधार पर जब तालाब में खोजबीन की गई तो एक-एक करके पांच बच्चों के शव निकाले गए। फिलहाल ग्रामीण इस घटना से काफी दुखी हैं और गांव में हाहाकार मचा हुआ है।
मृतकों में सोनारचक गांव निवासी उदय यादव के पुत्र 12 वर्षीय धीरज और 10 वर्षीय नीरज कुमार, इसके अलावा सुरेंद्र यादव के 10 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार, अनुज यादव का 12 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार, योगेंद्र यादव का 8 वर्षीय पुत्र अमित कुमार शामिल हैं। इसमें धीरज और नीरज दोनों सगे भाई हैं।
- सुनार से ज़ेवर लेकर भागने का आरोपी गिरफ्तार, पत्नी को ज़ेवर दिखाने के बहाने सुनार से 6.5 लाख का ज़ेवर ले भागा था आरोपी
- शादी के 45 दिन बाद ही पत्नी ने करा दी थी प्रियांशु की हत्या, पुलिस का खुलासा, फूफा के साथ 15 साल से थे अवैध संबंध
- समाजवादी नेता मोहन सिंह यादव को पत्नीशोक, 3 जुलाई को श्रद्धांजलि सभा
- 17 वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए समाजवादी नेता पूर्व मंत्री स्वर्गीय रामविलास सिंह यादव
- मदनपुर व्यापार मंडल में किसानों को नहीं मिल रहा है खाद, दीवार पर लिखे महत्वपूर्ण मोबाइल नम्बर मिटाए गए
घटना के बाद ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर सड़क को जाम कर दिया।
इस घटना पर जिला परिषद सदस्य शंकर यादवेंदु ने दुख प्रकट करते हुए कहा कि यह बहुत ही दुखद और दर्दनाक घटना है। पीड़ित परिजनों को तत्काल मुआवजा राशि मिलनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि सभी अभिभावक अपने बच्चों पर नजर रखें और ऐसी घटना दुर्घटना की स्थिति से बचने की कोशिश करें।