औरंगाबाद, बिहार।
जिले के कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र से जनता दल यूनाइटेड के विधायक रहे ललन भुंइया को बिहार सरकार ने अनुसूचित जाति आयोग का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। इस नियुक्ति की घोषणा बिहार सरकार ने अधिसूचना के माध्यम से किया है।
- सुनार से ज़ेवर लेकर भागने का आरोपी गिरफ्तार, पत्नी को ज़ेवर दिखाने के बहाने सुनार से 6.5 लाख का ज़ेवर ले भागा था आरोपी
- शादी के 45 दिन बाद ही पत्नी ने करा दी थी प्रियांशु की हत्या, पुलिस का खुलासा, फूफा के साथ 15 साल से थे अवैध संबंध
- समाजवादी नेता मोहन सिंह यादव को पत्नीशोक, 3 जुलाई को श्रद्धांजलि सभा
- 17 वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए समाजवादी नेता पूर्व मंत्री स्वर्गीय रामविलास सिंह यादव
- मदनपुर व्यापार मंडल में किसानों को नहीं मिल रहा है खाद, दीवार पर लिखे महत्वपूर्ण मोबाइल नम्बर मिटाए गए
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और सांसद प्रतिनिधि राजीव रंजन सिंह उर्फ राजा बाबू ने बताया कि जारी अधिसूचना में बताया गया है कि ललन भुइयां, पूर्व सदस्य बिहार विधानसभा, ग्राम धनिवार, पोस्ट देशपुर, भाया अम्बा, औरंगाबाद को उक्त आयोग का उपाध्यक्ष नियुक्त किया जाता है। यह नियुक्ति अधिकतम 3 वर्षों तक रहेगी।
इस अधिसूचना का गजट प्रकाशित करने का आदेश भी बिहार सरकार ने जारी कर दिया है।

ललन भुंइया को अनुसूचित जाति आयोग का उपाध्यक्ष बनने पर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार बधाइयां प्रेषित की जा रही है।