Tuesday, July 8, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

स्कूल जा रही एक ही विद्यालय की 2 महिला शिक्षकों की ट्रेन से कटकर हुई मौत

औरंगाबाद, बिहार।

एक ही विद्यालय में कार्यरत 2 महिला शिक्षकों की एक साथ ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। दोनों प्रतिदिन की तरह बुधवार को भी रेलवे पटरी के किनारे किनारे पैदल विद्यालय जा रही थीं। ट्रैक पार करने के दौरान यह हादसा हुआ। पहले ट्रैक पर ट्रेन आने के कारण दोनों महिला शिक्षक बचने के लिए दूसरे ट्रैक पर चली गई। जहां से गुजर रहे पूर्वा एक्सप्रेस ने दोनों को कुचल दिया। घटना के बाद दोनों महिला शिक्षकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना गया डीडीयू रेलखंड के फेसर रेलवे स्टेशन के समीप की है। मृतक की पहचान फेसर गांव निवासी सविता कुमारी और मीरा कुमारी के रूप में की गई है।

मृत शिक्षिका की फाइल तस्वीर (फोटो- राजेश रंजन)

बताया जाता है कि दीनदयाल उपाध्याय-गया रेलखंड के फेसर रेलवे स्टेशन के निकट गम्हारी गांव के पास रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान दो महिला शिक्षक ट्रेन से कट गए हैं। मृतकों में फेसर निवासी 43 वर्षीय शिक्षिका मीरा कुमारी और 48 वर्षीय शिक्षिका सविता कुमारी हैं। घटना की सूचना मिलते ही फेसर रेलवे और फेसर थाना की पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई।


घटना के बाद घटनास्थल पर दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गई। घटना की सूचना पुलिस ने परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और शव से लिपटकर चीखने चिल्लाने लगे। जिन्हें आसपास के लोगों ने शांत कराया। वहीं पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है।
परिजनों के अनुसार दोनों महिला शिक्षक सदर प्रखंड के मध्य विद्यालय गम्हारी में कार्यरत थी। दोनों एक ही गांव के रहने वाली थी। दोनों प्रतिदिन की तरह बुधवार को भी विद्यालय जा रही थी। तभी दोनों ट्रेन की चपेट में आ गई। इस घटना में दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।

घटना के बाद शव के पास रोते बिलखते परिजन (फोटो- राजेश रंजन)

मृत शिक्षिका सविता कुमारी फेसर गांव के मिथलेश यादव की पत्नी थी। वह विज्ञान की शिक्षिका थी। उनके पति मिथलेश किसान हैं उन्हें एक पुत्र और एक पुत्री है।
वहीं मीरा कुमारी भी फेसर गांव निवासी उदय कुमार की पत्नी थी। उदय कुमार रेलवे में टेक्नीशियन के पद पर हैं और वर्तमान में आसनसोल में कार्यरत हैं। मीरा हिंदी की शिक्षिका थी। उन्हें तीन पुत्री तथा एक पुत्र हैं।

बताया जाता है कि मीरा और सविता जिस लाइन से जा रही थी उस पटरी पर मालगाड़ी आ गई थी। जिससे बचने के लिए दोनों दूसरी पटरी पर चली गई। जहां से गुजर रहे पूर्वा एक्सप्रेस ने उन्हें कुचल दिया।
फेसर थाना प्रभारी डॉ रामविलास यादव ने बताया कि दोनों महिलाओं की पहचान कर ली गई है। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया गया है। घटना की जांच की जा रही है। जिला परिषद सदस्य अनिल यादव ने घटना पर दुख प्रकट करते हुए रेलवे और जिला प्रशासन से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा की मांग की है।

editor
editorhttps://hindexpressnews.com
हिन्दी की भाषाई शुद्धता को बरकरार रखते हुए क्षेत्रीय खबरों को आप तक पहुंचाने का एकमात्र जरिया है।

Popular Articles

error: Content is protected !!