औरंगाबाद, बिहार।
जिले के बारुण थाना क्षेत्र के पिपरा पंचायत के नारायणखाप गांव में दोपहर में लगी भीषण आग से लगभग 18 महादलितों के घर जलकर पूरी तरह से राख हो गए हैं।
घर में रखे अनाज से लेकर पशु और मोटरसाइकिल तक इस अगलगी के शिकार हुए हैं। अचानक आग लगने का कारण पता नहीं चला है। लेकिन इस आग ने 18 महादलित परिवारों के आशियाने को छीन लिया है। उनके घर में रखी जरूरत के सामान से लेकर अनाज और रुपए पैसे तक जल गए हैं। यही नहीं उनके घर में रखे सारे नए पुराने कपड़े भी जल गए हैं। 18 परिवार पूरी तरह से सड़क पर आ गए हैं।
अग्निकांड से पीड़ित शांति देवी के घर में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। उनके घर में उनकी बेटी की शादी थी। दिन लेने जाना था। जिस कारण घर में नकद एक लाख रूपए रखे हुए थे। बेटी की शादी के लिए कपड़े, जेवर और बर्तन की भी खरीदारी हो चुकी थी। इस अग्निकांड में पैसा जेवर समेत सबकुछ जलकर राख हो गया है।अगलगी की घटना के बाद पिपरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विजय यादव ने निजी तौर पर पीड़ित परिवार को आटा, चावल, त्रिपाल और आलू के साथ अन्य जरूरी सामग्री का वितरण किया गया।

- सुनार से ज़ेवर लेकर भागने का आरोपी गिरफ्तार, पत्नी को ज़ेवर दिखाने के बहाने सुनार से 6.5 लाख का ज़ेवर ले भागा था आरोपी
- शादी के 45 दिन बाद ही पत्नी ने करा दी थी प्रियांशु की हत्या, पुलिस का खुलासा, फूफा के साथ 15 साल से थे अवैध संबंध
- समाजवादी नेता मोहन सिंह यादव को पत्नीशोक, 3 जुलाई को श्रद्धांजलि सभा
- 17 वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए समाजवादी नेता पूर्व मंत्री स्वर्गीय रामविलास सिंह यादव
- मदनपुर व्यापार मंडल में किसानों को नहीं मिल रहा है खाद, दीवार पर लिखे महत्वपूर्ण मोबाइल नम्बर मिटाए गए
ग्रामीण भूतनाथ पासवान ने बताया कि आग कैसे लगी किसी को पता नहीं है। लेकिन आग देखते ही देखते आधा गांव को अपनी चपेट में ले लिया। जब तक आग बुझाई जाती तब तक 18 परिवार पूरी तरह से बेघर हो चुके थे। सूचना पर पहुंचे दमकल की गाड़ियों ने आग पर पूरी तरह से काबू पाया। हालांकि आग बुझाने के बाद भी घरों में कुछ नहीं बचा है।

इस अगलगी में भुनेश्वर राम, राजेन्द्र राम, विश्वकर्मा राम, देव कुमार राम, नंदू राम, मनीष कुमार,भिखर राम, विकास राम, हेमंती देवी, बिगन राम, फुला राम, धर्मेंद्र राम, कलेंदर राम, महेंद्र राम,मिथलेश राम, कमलेश राम और बद्री राम के घर पूरी तरह से जलकर राख हो गए हैं।
बारुण थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि नारायणखाप गांव में अगलगी की सूचना मिली थी। सूचना के तत्काल बाद वहां दमकल वाहन भेजी गई थी। दमकल कर्मियों ने आक।पर पूरी तरह से काबू पा लिया है।