दर्शन कुमार
औरंगाबाद, बिहार।
पिता की मौत पर मायके आई बहन को पुनः ससुराल पहुंचाकर लौट रहे भाई की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। भाई के साथ रहे एक और युवक की भी मौत हो गई। मृतक की पहचान औरंगाबाद जिले के एनटीपीसी अंकोरहा निवासी संतोष कुमार और चंदन कुमार के रूप में की गई है। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भेड़िया गांव के पास जीटी रोड की है।


बताया जाता है कि 18 वर्षीय संतोष कुमार पाल अपने दोस्त 18 वर्षीय चंदन कुमार शर्मा के साथ अपनी बहन को छोड़ने गया स्थित उसके ससुराल गया था। कुछ ही दिन पहले उसके पिता की मौत हुई थी। जिसके शोक के शामिल होने उसकी बहन अपने मायके अंकोरहा ग्राम में आई थी। तेरहवीं के बाद संतोष कुमार अपनी बहन को पहुंचाने उसके ससुराल गया था।
- ‘जी रामजी योजना’ से साकार होगा विकसित गाँवों का सपना: औरंगाबाद में बोले एमएलसी दिलीप सिंह
- औरंगाबाद में ठंड के चलते आठवीं तक के सभी स्कूल 24 दिसंबर तक बंद
- मॉडर्न शिक्षा की अलख जगा रहे जीएल ग्लोबल स्कूल का वार्षिकोत्सव सम्पन्न
- सड़क लुटेरों ने बाईक सवार भाई बहन को गोली मारकर छीन ली बाईक
- जीएल ग्लोबल स्कूल में वार्षिकोत्स्व सम्पन्न, छात्रों ने दी रंगारंग प्रस्तुति
गया से बहन को पहुंचाकर वापस आने क्रम में उनकी बाइक जीटी रोड पर भेड़िया गांव के पास तेज रफ्तार टैंकर की चपेट में आ गई। जिसमें चंदन शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घायल संतोष कुमार को रेफर होने के बाद जमुहार मेडिकल कॉलेज ले जाने के क्रम में डेहरी के पास मौत हो गई।
घटना के सम्बंध में मुफस्सिल थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि दुर्घटना के बाद दोनों घायलों को एनएचआई कर्मचारियों की मदद से सदर हॉस्पिटल पहुंचाया गया था। जिसके बाद एक युवक को मृत घोषित कर दिया गया था। जिसका पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
इस घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। संतोष कुमार ही पूरा घर चला रहा था।



