औरंगाबाद, बिहार।
समाधान यात्रा के 25वें दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार औरंगाबाद पहुंचे।
इस यात्रा में सीएम बारूण प्रखंड के कंचनपुर पंचायत पहुंचे। मुख्यमंत्री ने कंचनपुर ग्राम पंचायत के पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन किया। साथ ही जिले के अन्य 7 नवनिर्मित पंचायत सरकार भवनों- नबीनगर के 3, बारुण के 2, रफीगंज के 2 एवं कुटुंबा के 1 पंचायत सरकार भवन का दूरस्थ उद्घाटन किया। पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री ने कंचनपुर के पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण भी किया।

इस दौरान औरंगाबाद के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने पंचायत सरकार भवन पर उपलब्ध सेवाओं के बारे में मुख्यमंत्री को जानकारी दी। समाधान यात्रा के दौरान कंचनपुर में एक दर्जन सरकारी विभागों द्वारा उनके द्वारा दी जानेवाली सेवाओं एवं उत्पादों का स्टॉल लगाया गया। इन स्टॉलो में स्वास्थ्य विभाग, जीविका, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, जिला राजस्व शाखा, जिला प्रोग्राम कार्यालय (आईसीडीएस), जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, डीआरसीसी, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला कृषि कार्यालय, जिला शिक्षा कार्यालय, मत्स्य विभाग, उद्योग विभाग द्वारा प्रदर्शित स्टॉल शामिल है।

जीविका कार्यालय के स्टॉल में जीविका समूह द्वारा बनाए जाने वाले उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। वही जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा जल जीवन हरियाली अभियान के बारे में औरंगाबाद जिले की उपलब्धि को स्टॉल में दिखाया गया। जिला मत्स्य कार्यालय द्वारा अलंकारी मत्स्य इकाई सहायता योजना के तहत कुल 5 लाभुकों को लाभ भी प्रदान किया गया। जिला राजस्व शाखा, औरंगाबाद द्वारा लगाए गए स्टॉल पर मुख्यमंत्री ने बारुण प्रखंड के 5 आवास विहीन लाभुकों को भू बंदोबस्ती का पर्चा भी प्रदान किया।
- सुनार से ज़ेवर लेकर भागने का आरोपी गिरफ्तार, पत्नी को ज़ेवर दिखाने के बहाने सुनार से 6.5 लाख का ज़ेवर ले भागा था आरोपी
- शादी के 45 दिन बाद ही पत्नी ने करा दी थी प्रियांशु की हत्या, पुलिस का खुलासा, फूफा के साथ 15 साल से थे अवैध संबंध
- समाजवादी नेता मोहन सिंह यादव को पत्नीशोक, 3 जुलाई को श्रद्धांजलि सभा
- 17 वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए समाजवादी नेता पूर्व मंत्री स्वर्गीय रामविलास सिंह यादव
- मदनपुर व्यापार मंडल में किसानों को नहीं मिल रहा है खाद, दीवार पर लिखे महत्वपूर्ण मोबाइल नम्बर मिटाए गए
वही डीआरसीसी के स्टॉल में बिहारी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम के तहत संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई एवं कुल 07 लाभुकों को इन योजनाओं का लाभ भी दिया गया। आईसीडीएस द्वारा लगाए गए स्टॉल में मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के 02 लाभुकों को लाभ प्रदान किया। जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के स्टॉल में मुख्यमंत्री ने 5 लाभुकों को ई साइकिल एवं ट्राई साइकिल प्रदान किया।
वही जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा स्टॉल के माध्यम से बाल हृदय योजना एवं टेलीमेडिसिन योजना के बारे में बताया गया। जिला कृषि कार्यालय द्वारा स्टॉल के माध्यम से कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं कृषि उपकरणों का प्रदर्शन किया गया। मुख्यमंत्री ने सभी स्टॉल पर जाकर जीविका दीदियों एवं उपस्थित लोगों से मुलाकात की। साथ ही राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभुकों से संवाद किया। साथ ही उनसे सरकार की योजनाओं से मिलने वाले लाभों के बारे में जानकारी प्राप्त की।