औरंगाबाद, बिहार।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों समाधान यात्रा पर हैं। सोमवार को राज्य के औरंगाबाद में रहेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन की सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिले के बारुण प्रखंड के कंचनपुर में पंचायत सरकार भवन और औरंगाबाद में बस स्टैंड का उद्घाटन करेंगे। साथ ही जिले में अन्य कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे।


13 फरवरी को प्रस्तावित समाधान यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार बारूण प्रखंड के कंचनपुर गांव पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री जिले में कई योजनाओं का शिलान्यास करेगें। वहीं कंचनपुर में पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन करेंगे।
- सुनार से ज़ेवर लेकर भागने का आरोपी गिरफ्तार, पत्नी को ज़ेवर दिखाने के बहाने सुनार से 6.5 लाख का ज़ेवर ले भागा था आरोपी
- शादी के 45 दिन बाद ही पत्नी ने करा दी थी प्रियांशु की हत्या, पुलिस का खुलासा, फूफा के साथ 15 साल से थे अवैध संबंध
- समाजवादी नेता मोहन सिंह यादव को पत्नीशोक, 3 जुलाई को श्रद्धांजलि सभा
- 17 वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए समाजवादी नेता पूर्व मंत्री स्वर्गीय रामविलास सिंह यादव
- मदनपुर व्यापार मंडल में किसानों को नहीं मिल रहा है खाद, दीवार पर लिखे महत्वपूर्ण मोबाइल नम्बर मिटाए गए
कंचनपुर पंचायत में हुए कार्यक्रम के बाद जीटी रोड सड़क मार्ग से मुख्यमंत्री जिला मुख्यालय के दानी बिगहा स्थित हाट बाजार का उद्घाट्न करेगें। उद्घाट्न के बाद सीएम समाहरणालय पहुंचकर सभी वरीय अधिकारियों के साथ जिले में सरकारी योजनाओं की समीक्षा करेगें । इसके बाद वे पटना के लिये रवाना हो जायेगें।
कार्यक्रम को लेकर पुरे इलाके का रंग रोगन कराया जा रहा है और कार्यक्रम वाले पुरे इलाके को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है । कार्यक्रम की कोई कोर कसर न रह जाए , इसके लिये जिले के डीएम सौरभ जोरवाल तथा एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम लगातार मौके पर कैंप कर रहे हैं। वहां मौजुद अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों को लगातार दिशा निर्देश भी दे रहे हैं ।