Tuesday, July 8, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

समाधान यात्रा पर सोमवार को औरंगाबाद पहुंचेंगे मुख्यमंत्री, तैयारी पूरी

औरंगाबाद, बिहार।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों समाधान यात्रा पर हैं। सोमवार को राज्य के औरंगाबाद में रहेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन की सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिले के बारुण प्रखंड के कंचनपुर में पंचायत सरकार भवन और औरंगाबाद में बस स्टैंड का उद्घाटन करेंगे। साथ ही जिले में अन्य कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे।

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते डीएम एसपी और अन्य पदाधिकारी

13 फरवरी को प्रस्तावित समाधान यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार बारूण प्रखंड के कंचनपुर गांव पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री जिले में कई योजनाओं का शिलान्यास करेगें। वहीं कंचनपुर में पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन करेंगे।

कंचनपुर पंचायत में हुए कार्यक्रम के बाद जीटी रोड सड़क मार्ग से मुख्यमंत्री जिला मुख्यालय के दानी बिगहा स्थित हाट बाजार का उद्घाट्न करेगें। उद्घाट्न के बाद सीएम समाहरणालय पहुंचकर सभी वरीय अधिकारियों के साथ जिले में सरकारी योजनाओं की समीक्षा करेगें । इसके बाद वे पटना के लिये रवाना हो जायेगें।
कार्यक्रम को लेकर पुरे इलाके का रंग रोगन कराया जा रहा है और कार्यक्रम वाले पुरे इलाके को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है । कार्यक्रम की कोई कोर कसर न रह जाए , इसके लिये जिले के डीएम सौरभ जोरवाल तथा एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम लगातार मौके पर कैंप कर रहे हैं। वहां मौजुद अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों को लगातार दिशा निर्देश भी दे रहे हैं ।

https://youtube.com/shorts/9zf3__kZNeg?feature=share

editor
editorhttps://hindexpressnews.com
हिन्दी की भाषाई शुद्धता को बरकरार रखते हुए क्षेत्रीय खबरों को आप तक पहुंचाने का एकमात्र जरिया है।

Popular Articles

error: Content is protected !!