औरंगाबाद, बिहार।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों समाधान यात्रा पर हैं। सोमवार को राज्य के औरंगाबाद में रहेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन की सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिले के बारुण प्रखंड के कंचनपुर में पंचायत सरकार भवन और औरंगाबाद में बस स्टैंड का उद्घाटन करेंगे। साथ ही जिले में अन्य कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे।


13 फरवरी को प्रस्तावित समाधान यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार बारूण प्रखंड के कंचनपुर गांव पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री जिले में कई योजनाओं का शिलान्यास करेगें। वहीं कंचनपुर में पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन करेंगे।
- ‘जी रामजी योजना’ से साकार होगा विकसित गाँवों का सपना: औरंगाबाद में बोले एमएलसी दिलीप सिंह
- औरंगाबाद में ठंड के चलते आठवीं तक के सभी स्कूल 24 दिसंबर तक बंद
- मॉडर्न शिक्षा की अलख जगा रहे जीएल ग्लोबल स्कूल का वार्षिकोत्सव सम्पन्न
- सड़क लुटेरों ने बाईक सवार भाई बहन को गोली मारकर छीन ली बाईक
- जीएल ग्लोबल स्कूल में वार्षिकोत्स्व सम्पन्न, छात्रों ने दी रंगारंग प्रस्तुति
कंचनपुर पंचायत में हुए कार्यक्रम के बाद जीटी रोड सड़क मार्ग से मुख्यमंत्री जिला मुख्यालय के दानी बिगहा स्थित हाट बाजार का उद्घाट्न करेगें। उद्घाट्न के बाद सीएम समाहरणालय पहुंचकर सभी वरीय अधिकारियों के साथ जिले में सरकारी योजनाओं की समीक्षा करेगें । इसके बाद वे पटना के लिये रवाना हो जायेगें।
कार्यक्रम को लेकर पुरे इलाके का रंग रोगन कराया जा रहा है और कार्यक्रम वाले पुरे इलाके को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है । कार्यक्रम की कोई कोर कसर न रह जाए , इसके लिये जिले के डीएम सौरभ जोरवाल तथा एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम लगातार मौके पर कैंप कर रहे हैं। वहां मौजुद अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों को लगातार दिशा निर्देश भी दे रहे हैं ।



