औरंगाबाद, बिहार।
जनवरी में हुए 10 दिवसीय हड़ताल के बाद जनवितरण डीलर फिर से 3 दिवसीय हड़ताल पर गए हैं। फेयर प्राईस डीलर एसोसिएशन के प्रदेश संगठन मंत्री सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि डीलरों के साथ सरकार अन्याय कर रही है। सरकार द्वारा तय मजदूरी भी नहीं दे रही है।
इस बार के बजट में भी डीलरों के लिए फूटी कौड़ी का प्रावधान नही किया है जबकि डीलरों के भी जरूरत के खर्च मिलने वाले कमीशन से ही चलता है। लेकिन सरकार द्वारा दिए जा रहे कमीशन से दुकान का किराया, बिजली बिल ,स्टेशनरी और सहायक का खर्च भी किसी तरह निकाल पाना मुश्किल है।
प्रदेश संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह ने भारत सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से डीलरों के मानदेय निर्धारित करने की मांग की है। साथ ही राशन के साथ साथ अन्य आवश्यक वस्तुओं जैसे चीनी, तेल, दाल वगैरह की आपूर्ति जनवितरण के माध्यम से कराने की मांग की है।

- ‘जी रामजी योजना’ से साकार होगा विकसित गाँवों का सपना: औरंगाबाद में बोले एमएलसी दिलीप सिंह
- औरंगाबाद में ठंड के चलते आठवीं तक के सभी स्कूल 24 दिसंबर तक बंद
- मॉडर्न शिक्षा की अलख जगा रहे जीएल ग्लोबल स्कूल का वार्षिकोत्सव सम्पन्न
- सड़क लुटेरों ने बाईक सवार भाई बहन को गोली मारकर छीन ली बाईक
- जीएल ग्लोबल स्कूल में वार्षिकोत्स्व सम्पन्न, छात्रों ने दी रंगारंग प्रस्तुति
22 मार्च को संसद भवन का करेंगे घेराव
सुरेंद्र सिंह ने बताया कि 3 दिवसीय हड़ताल के बाद भी अगर सरकार मानदेय की मांग नहीं मानती है तो देश के सभी राज्यों के डीलर दिल्ली में संसद भवन मार्च कर सरकार को अपनी समस्याओं से अवगत करायेंगे।



