औरंगाबाद, बिहार।
जनवरी में हुए 10 दिवसीय हड़ताल के बाद जनवितरण डीलर फिर से 3 दिवसीय हड़ताल पर गए हैं। फेयर प्राईस डीलर एसोसिएशन के प्रदेश संगठन मंत्री सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि डीलरों के साथ सरकार अन्याय कर रही है। सरकार द्वारा तय मजदूरी भी नहीं दे रही है।
इस बार के बजट में भी डीलरों के लिए फूटी कौड़ी का प्रावधान नही किया है जबकि डीलरों के भी जरूरत के खर्च मिलने वाले कमीशन से ही चलता है। लेकिन सरकार द्वारा दिए जा रहे कमीशन से दुकान का किराया, बिजली बिल ,स्टेशनरी और सहायक का खर्च भी किसी तरह निकाल पाना मुश्किल है।
प्रदेश संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह ने भारत सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से डीलरों के मानदेय निर्धारित करने की मांग की है। साथ ही राशन के साथ साथ अन्य आवश्यक वस्तुओं जैसे चीनी, तेल, दाल वगैरह की आपूर्ति जनवितरण के माध्यम से कराने की मांग की है।

- सुनार से ज़ेवर लेकर भागने का आरोपी गिरफ्तार, पत्नी को ज़ेवर दिखाने के बहाने सुनार से 6.5 लाख का ज़ेवर ले भागा था आरोपी
- शादी के 45 दिन बाद ही पत्नी ने करा दी थी प्रियांशु की हत्या, पुलिस का खुलासा, फूफा के साथ 15 साल से थे अवैध संबंध
- समाजवादी नेता मोहन सिंह यादव को पत्नीशोक, 3 जुलाई को श्रद्धांजलि सभा
- 17 वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए समाजवादी नेता पूर्व मंत्री स्वर्गीय रामविलास सिंह यादव
- मदनपुर व्यापार मंडल में किसानों को नहीं मिल रहा है खाद, दीवार पर लिखे महत्वपूर्ण मोबाइल नम्बर मिटाए गए
22 मार्च को संसद भवन का करेंगे घेराव
सुरेंद्र सिंह ने बताया कि 3 दिवसीय हड़ताल के बाद भी अगर सरकार मानदेय की मांग नहीं मानती है तो देश के सभी राज्यों के डीलर दिल्ली में संसद भवन मार्च कर सरकार को अपनी समस्याओं से अवगत करायेंगे।