Tuesday, July 8, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

औरंगाबाद में 5 नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां पूरी, एक ही चरण है होगा चुनाव

औरंगाबाद, बिहार।

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के सभी 5 नगर निकायों के चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई है। रविवार को सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक मतदान प्रक्रिया निर्धारित की गई है। सुरक्षा की दृष्टि से पूरे जिले को 16 जोन और 7 सुपर जोन में बांटा गया है।

औरंगाबाद जिले के सभी 5 नगर निकायों में स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कार्य समाप्त संपादित कराने हेतु संपूर्ण जिला को 16 जोन एवं 7 सुपर जोन में विभक्त किया गया है। इन 16 जोन में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।

इसी क्रम में डीएम सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा द्वारा सभी सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, पीसीसीपी पार्टी एवं पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग की गई।

जिला पदाधिकारी द्वारा दोनों अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एवं सभी सुपरजोनल एवं जोनल मजिस्ट्रेट को मतदान के दौरान क्षेत्र में सतत भ्रमणशील रहकर विधि व्यवस्था संधारण हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है।

इस दौरान चिकित्सा व्यवस्था हेतु सिविल सर्जन द्वारा एक एंबुलेंस जिसमें चिकित्सक दल एवं संबंधित स्टाफ प्रतिनियुक्त होंगे, को जिला नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त किया गया है। जो आवश्यक मेडिसिन कीट एवं मेडिकल उपकरणों के साथ उपस्थित रहेंगे।

बताया गया कि इस दौरान हर जोनल दंडाधिकारी के साथ 1 पुलिस पदाधिकारी एवं पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। जो किसी भी स्तर से प्राप्त होने वाली शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करेंगे एवं गश्ती दल दंडाधिकारी के साथ मतदान के दिन लगातार संपर्क बनाए रखेंगे तथा शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान प्रक्रिया का संचालन सुनिश्चित कराएंगे।

इस ब्रीफिंग में सहायक समाहर्ता शुभम कुमार, अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, प्रेक्षक सुबोध कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत, उप निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद गजाली, एसडीपीओ स्वीटी सहरावत एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

editor
editorhttps://hindexpressnews.com
हिन्दी की भाषाई शुद्धता को बरकरार रखते हुए क्षेत्रीय खबरों को आप तक पहुंचाने का एकमात्र जरिया है।

Popular Articles

error: Content is protected !!