औरंगाबाद, बिहार।
जिले में हाईटेंशन बिजली के तार से हर दिन किसी ना किसी की मौत हो रही है। ताज़ा मामला जिले के फेसर थाना क्षेत्र के बड़वाँ गांव का है। जहां हाई टेंशन तार के चपेट में आकर एक बुजुर्ग की मौत हो गयी। मृतक उसी गांव के 60 वर्षीय रमेश मेहता थे।
प्राप्त जानकारी अनुसार रमेश मेहता अपने धान की खेत में पानी देखने गए थे। जहां अचानक हाई टेंशन तार टूटकर गिरा और उसकी चपेट में आकर उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। घटना के बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौप दिया।

बढ़वां पैक्स अध्यक्ष राजू रंजन यादव ने बताया कि आये दिन बिजली विभाग की लापरवाही के कारण लोगों की जान जा रही है। उन्होंने किसान के परिजनों को मुआवजे की मांग की।
घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। तो वही गांव में मातम पसरा हुआ है।