Tuesday, July 8, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

तालाब में नहाने के दौरान 2 सगे भाइयों समेत 5 बच्चों की एक साथ हुई मौत, रक्षाबंधन के बाद तालाब में नहाने गए थे बच्चे

औरंगाबाद, बिहार।

बिहार के औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखण्ड के सलैया थाना क्षेत्र से दर्दनाक घटना सामने आ रही है। जहां तालाब में नहाने के दौरान 2 सगे भाइयों समेत एक साथ 5 बच्चों की डूबने से मौत हो गई है।
  बताया जाता है कि रक्षाबंधन के त्यौहार के कारण सभी बच्चे राखी बंधन के बाद  तालाब में नहाने गए थे। नहाने के दौरान कब और कैसे डूबे किसी को पता नहीं चल सका है।

मामला सलैया थाना क्षेत्र के सोनारचक गांव की है। ग्रामीणों के अनुसार सभी बच्चे रक्षाबंधन के बाद खाली समय में गांव के तालाब में नहाने चले गए। जहां वह गहरे पानी में उतर गए।

अभिभावक जब खोजने लगे तो बच्चों का कहीं पता नहीं चल सका। इसके बाद जब वह तालाब की तरफ गए तो बच्चों के कपड़े तालाब के घाट पर दिखे। लेकिन बच्चों का कहीं आता पता नहीं चल सका।  शक के आधार पर जब तालाब में खोजबीन की गई तो एक-एक करके पांच बच्चों के शव निकाले गए। फिलहाल ग्रामीण इस घटना से काफी दुखी हैं और गांव में हाहाकार मचा हुआ है।

मृतकों में सोनारचक गांव निवासी उदय यादव के पुत्र 12 वर्षीय धीरज और 10 वर्षीय नीरज कुमार, इसके अलावा सुरेंद्र यादव के 10 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार, अनुज यादव का 12 वर्षीय  पुत्र गोलू कुमार, योगेंद्र यादव का 8 वर्षीय पुत्र अमित कुमार शामिल हैं। इसमें धीरज और नीरज दोनों सगे भाई हैं।


घटना के बाद ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर सड़क को जाम कर दिया।
इस घटना पर जिला परिषद सदस्य शंकर यादवेंदु ने दुख प्रकट करते हुए कहा कि यह बहुत ही दुखद और दर्दनाक घटना है। पीड़ित परिजनों को तत्काल मुआवजा राशि मिलनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि सभी अभिभावक अपने बच्चों पर नजर रखें और ऐसी घटना दुर्घटना की स्थिति से बचने की कोशिश करें।

editor
editorhttps://hindexpressnews.com
हिन्दी की भाषाई शुद्धता को बरकरार रखते हुए क्षेत्रीय खबरों को आप तक पहुंचाने का एकमात्र जरिया है।

Popular Articles

error: Content is protected !!