, मदनपुर (औरंगाबाद) मदनपुर थाना क्षेत्र के पतेया गांव के पास जीटी रोड पर रविवार को हुई सड़क दुर्घटना में 32वर्षीय कमलेश प्रजापति की मौत हो गई।वह पतेया गांव निवासी जग्रनाथ प्रजापति के पुत्र बताया जाता है। जानकारी के अनुसार मृतक कमलेश साईकिल से मजदूरी करने मदनपुर की तरफ जा रहा था।इसी बीच पीछे से तेज़ी से आ रही एक कार यूपी 65जेटी4777 घक्का मार दी। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद स्वजनों ने आनन फानन में इलाज कराने को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मदनपुर ले गये। जहां ड्यूटी पर रहे चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज हेतु रेफर कर दिया। स्वजनों ने सदर अस्पताल औरंगाबाद ले गये जहां इलाज के क्रम में दम तोड दी।कार पर सवार सभी लोग गया जा रहे थे।कार साइकिल से जा रहा कमलेश को जोरदार धक्का मारते हुए असंतुलित होकर सड़क के नीचे ढल गया।कार पर सवार घायल यात्री तेलांगना की भावना कुमारी, ज्योति कुमारी,महेश कुमार का इलाज भी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मदनपुर में कराया गया है। गंभीर रूप से घायल भावना कुमारी को बेहतर इलाज हेतु रेफर कर दिया गया है।मौत की खबर सुनते ही मृतक की पत्नी सुनीता देवी का रोते रोते बुरा हाल है। मृतक के मात्र पांच वर्षीय एक पुत्री अंजू कुमारी ही है।मां एवं स्वजनों के रोते बिलखते देख यह समझ नहीं पा रही थी कि यह सब क्या हो गया ।उसे क्या पता था कि पिता का प्यार दुलार सदा के लिए छिन गया है। मुखिया प्रतिनिधि प्रफुल्ल कुमार सिंह घटना की खबर सुन स्वजनों से मिलकर ढांढस बंधाया।