Tuesday, July 8, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

सड़क दुर्घटना में घायल युवक की वाराणसी में इलाज के दौरान मौत, राजद ने की मुआवजे की मांग

औरंगाबाद, बिहार।

औरंगाबाद नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 21 चौधरी नगर मोहल्ले निवासी सुनील चौधरी उर्फ बलम चौधरी का निधन हो गया है। वे 9 जनवरी को एक दुर्घटना में घायल होने के बाद बनारस के बीएचयू ड्रामा सेंटर में इलाजरत थे। गुरुवार को इलाज के दौरान ही उनकी मृत्यु हो गई। राजद जिला प्रवक्ता रमेश यादव ने बताया कि 9 जनवरी रविवार को अपने रिश्तेदार के घर से औरंगाबाद आ रहा था। इसी क्रम में टाउन इंटर कॉलेज के समीप अचानक जानवर आने के कारण मोटरसाइकिल असंतुलित हो कर गिर गई। जिससे वह घायल हो गया, परिजन इलाज हेतु सदर अस्पताल औरंगाबाद गए वहां के चिकित्सकों ने बेहतर इलाज हेतु जमुहार मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां से भी उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर भेज दिया गया था। जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई।

बलम चौधरी अपने घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था। अपने मां भाइयों का मजदूरी करके परवरिश करता था। कुछ वर्ष पहले उसके पिता राज कुमार चौधरी की मौत करंट लगने से हो गई थी। किसी तरह मां मजदुरी करके बच्चों को पालने पोषण की। जब बेटा कमाने लायक हुआ तो वह भी इस दुनिया से चला गया। मृतक बलम चौधरी का एक पुत्र और एक पुत्री है। पुत्र अमर राज चार बर्ष और पुत्री 6 वर्ष की है।

पूरे परिवार पर दुःख का पहाड़ टूट गया। यह घटना काफी हृदय विदारक है। राष्ट्रीय जनता दल औरंगाबाद इस दुख की घड़ी में पड़ी परिवार के साथ है और गहरी संवेदना व्यक्त करती है।
घटना की जानकारी पर राजद जिला प्रवक्ता डॉ रमेश यादव परिजनों से मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया और जिला प्रशासन से पांच लाख रुपए मुआवजा की मांग की है।

editor
editorhttps://hindexpressnews.com
हिन्दी की भाषाई शुद्धता को बरकरार रखते हुए क्षेत्रीय खबरों को आप तक पहुंचाने का एकमात्र जरिया है।

Popular Articles

error: Content is protected !!