सासाराम, बिहार।
शहर के होटल मौर्या रॉयल में शुक्रवार को युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। ‘शहर की बात, युवाओं के साथ’ की जो मुहिम छेड़ी गई, शहर के युवाओं ने इसमे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
संचालक राहुल कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बहुत साफ और निश्चित था। युवा अब जाति, धर्म और अन्य लालच में आकर अपना बहुमूल्य वोट नहीं देंगे। वोट उन्ही को देंगे जो यह चुनाव अपने निजी लाभ या नाम के लिए या पैसे के लिए नहीं लड़ रहे हैं। बल्कि जो वाकई में शहर के विकास के प्रति नियत और सोच रखते हों।

राहुल कुमार ने बताया कि इस बार हर समुदाय एवं लगभग हर एक वार्ड से उनके नेतृत्व में आए हुए युवाओं ने ऐसे व्यक्ति को चुनने का मन बनाया है जो कि समाज के विकास में ही अपना विकास देखता हो । जो इस बात को समझता हो कि बिना शहर के विकास के हम कितना भी पैसा कमा ले लेकिन अच्छा जीवन नहीं जी सकते है । हमे ऐसे लोग का चयन करना चाहिए जो अच्छे जीवन के महत्व को समझता हो जो शहर कि समस्या को अपना निजी समस्या समझता हो ।
शहर के युवा ऐसे व्यक्ति को चुनेंगे जो सिर्फ शिक्षा कि बात नहीं करता हो बल्कि हर घर और हर हाथ में ज्ञान के लिए प्रेरणादायक हो । ऐसे व्यक्ति को चुनेगा जिसके पास शहर के आर्थिक विकास का मॉडल हो । जो पर्यटन का विकास करे और सॉफ्टवेयर आईटी जैसे उद्योग का समझ हो जो शहर में नए रोजगार पैदा कर सके ।
युवतियों ने भी प्रेरणा ली है कि हम ऐसे व्यक्ति को चुनेंगे जो शहर को लड़कियों के लिए सुरक्षित बनाए । जिसका सपना हो लड़कों कि तरह लड़कियों को मुख्य धारा में लाने का ।जिसके पास इतिहास हो वंचितों के लड़ने का । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मेयर प्रत्याशी संध्या सिंह भी उपस्थित थी और उन्होंने कहा कि जो युवाओं कि चाहत है वही उनका लक्ष्य है । उन्होने कहा कि उनका मुख्य मकसद सासाराम का विकास करना जो पिछले कई वर्षों से वंचित है और नगर नरक में तब्दील हो गया है। उन्होने कहा कि नगर निगम क्षेत्र का विकास और लोगों को नगर निगम की सुविधा मुहैया कराना ही उनका मुख्य उद्देश्य है।
सासाराम नगर निगम के मेयर प्रत्याशी संध्या सिंह ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वैसे महिला प्रत्याशी के साथ कदम से कदम मिला कर चलें जो खुद निर्णय लेने में सक्षम हो । साथ मे उन्होंने कहा कि यदि वे मेयर बनती हैं तो नगर निगम ही नहीं बल्कि जिले के युवक, युवतियों के लिए युवा कम्यूनिटी सेंटर कि स्थापना की जाएगी। जिसमें फ्री पुस्तकालय और ई-लाइब्रेरी, इंटरनेट, सहित अन्य सुविधाएँ मौजूद रहेंगी । इसके अलावा स्पोर्ट्स एण्ड आर्ट कॉम्प्लेक्स, प्ले ग्राउन्ड शहर के विभिन क्षेत्र में पार्क, व्यायामशाला, वॉकिंग ट्रैक का निर्माण कराना मुख्य एजेंडा होगा ।कार्यक्रम की अध्यक्षता भजु पासवान ने की। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता और संध्या सिंह के पति शिवशंकर सिंह कुशवाहा ,उत्तम जी, न्यू मौर्या के निर्देशक रूपेश सिंह उर्फ भानु जी, शिव जी सिंह, प्रशांत जी, रंजीत जी, डब्लू जी, महेंद्र जी, साधु जी, रूपेश पासवान, अर्जुन गुप्ता, मोदी जी, पप्पू शर्मा, सैयद अली, अख्तर जी, शमीम जी, लता गुप्ता, अनीता कुशवाहा, अमरावती जी समेत सैंकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।