Thursday, May 22, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

रांची से बस से चला था युवक औरंगाबाद पहुंचने से पहले हो गई मौत, विरोध में मोर डिहरी के पास एनएच 139 जाम

औरंगाबाद, बिहार।

रांची से औरंगाबाद के लिए चला एक युवक की सफर के दौरान मौत हो गई। मौत कब हुई किसी को पता नहीं चला। जब कंडक्टर ने बस को औरंगाबाद पहुंचने पर युवक को उतारने की कोशिश की तो उसे मृत पाया। मृत युवक की पहचान जिले के जम्होर थाना क्षेत्र के मोर डिहरी गांव निवासी रितेश शर्मा के रूप में की गई है। जो सोमवार की सुबह रांची से चला था और दोपहर में औरंगाबाद पहुंचा था। परिजनों ने इसे सामान्य मौत मानने से इनकार कर दिया है। वहीं पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रही है।

बताया जाता है कि जिले के  जम्होर थाना क्षेत्र के मोर डिहरी गांव निवासी बिजेंद्र शर्मा के पुत्र रितेश कुमार शर्मा रांची में कारपेंटर का कार्य करता था। 35 वर्षीय रितेश शर्मा अक्सर बस से घर आते रहता था। इसी क्रम में वह सोमवार को भी सुबह बस में औरंगाबाद के लिए बैठा था जहां दोपहर में बस के सीट से उसकी लाश बरामद हुई। यात्रा के दौरान बस में बैठे बैठे ही मौत हो गई। इस कारण मामला संदिग्ध माना जा रहा है। बस के कंडक्टर ने बताया कि झारखंड के बरही तक सब कुछ ठीक ठाक था।

बस से उतरकर बरही में सभी सवारियों के साथ रितेश भी खाना खाया था। इसके बाद बस औरंगाबाद के रामाबांध बस स्टैंड पहुंची, जहां औरंगाबाद के सभी यात्री उतर गए। जब सवारी और सामान देखने कंडक्टर बस में चढ़ा तो देखा कि रितेश एक ही अवस्था में बस में बैठा है। सोया हुआ समझकर कंडक्टर ने जब उसे हिलाकर गंतव्य तक पहुंचने की बात बताई तो वह मृत पाया गया।

मोर डिहरी में एनएच 139 को जाम करते परिजन


इसके बाद कंडक्टर ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर औरंगाबाद नगर थाना की पुलिस बस स्टैंड पहुंची। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया। अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
  औरंगाबाद नगर थानाध्यक्ष सतीश बिहारी शरण ने बताया कि मामला हत्या या हर्ट अटैक का है, इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। फिलहाल पुलिस मामले को संदिग्ध मान कर जांच कर रही है।

इस बीच शाम को ग्रामीणों को जब मौत की खबर लगी तो उन्होंने बस में हत्या का मामला बताया। उनका कहना था कि रितेश की हत्या हुई है। हत्या का मामला दर्ज कराने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 139 को जाम कर दिया।
जम्होर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार के काफी मशक्कत और मन मनौवल के बाद भी आक्रोशित परिजन जाम हटाने को राजी नहीं हुए हैं।

editor
editorhttps://hindexpressnews.com
हिन्दी की भाषाई शुद्धता को बरकरार रखते हुए क्षेत्रीय खबरों को आप तक पहुंचाने का एकमात्र जरिया है।

Popular Articles

error: Content is protected !!