सासाराम, रोहतास, बिहार।
सासाराम के रौज़ा रोड में स्थित मौर्या हॉस्पिटल में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमे निःशुल्क परामर्श के साथ जांच और दवा भी उपलब्ध कराई गई।
यह कार्यक्रम शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित की गई।
मौर्या हॉस्पिटल प्रबंधक ने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे आने वाली पीढ़ि को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक एवं सजग बनाएं । स्वस्थ्य समाज से ही स्वस्थ्य राष्ट्र का निर्माण होता है ।
नई दिल्ली, एम्स से आये जेनरल फिजिशियन डॉ. आकाश कुमार अम्बष्ठ ने दर्जनों मरीजों का निःशुल्क इलाज़ कर रिकॉर्ड स्थापित किया । डॉ अम्बष्ठ इससे पहले भी वीडियो और सोशल मीडिया के माध्यम से लोगो को लगातार जागरूक करते आये हैं।

इस दौरान मौके पर कान, नाक एवं गला रोग के विशेषज्ञ डा. अमितेश कुमार चौधरी भी मौजूद थे। जो कि पीएमसीएच से पढ़ाई करने के बाद अपोलो और पारस जैसे अस्पतालों में इएनटी सर्जन रह चुके हैं और फिलहाल मौर्या हॉस्पिटल, सासाराम में अपनी सेवा दे रहे हैं। मौर्या के साथ मिलकर स्वास्थ्य जागरूकता अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं ।


हॉस्पिटल के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि उनके यहां गरीब , असहाय और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को सिर्फ परामर्श में ही नहीं बल्कि जांच तथा दवाओं पर भी हॉस्पिटल की तरफ से डिस्काउंट मिलता है । समय समय पर ऐसे शिविर कर गरीब को क्वालिटी इलाज़ निःशुल्क देना ही उनके अस्पताल का उद्देश्य है ।
इस दौरान मौर्या हॉस्पिटल के संस्थापक शिवशंकर सिंह ने प्रबंधन को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे प्रयास लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करेंगे और इससे प्रिवेंटिव हेल्थकेयर को बढ़ावा मिलेगा । ऐसे जागरूकता अभियान से लोग बीमार कम पड़ेंगे । उन्होंने बताया कि जब तक देश का गरीब स्वस्थ नही होगा तब तक देश स्वस्थ नहीं होगा । उन्होंने बताया कि उन्हें अपने हॉस्पिटल और डॉक्टरों पर गर्व है जो उनकी सोच को सच मे बदलने का काम कर रहे हैं।
मौके पर जिले के डीएवी स्कूल , संत पॉल स्कूल , बाल विकास विद्यालय , ए. बी. आर फाउंडेशन, बाल भारती स्कूल, विद्यासागर अकादमी आदि के प्रधानाचार्य और शिक्षकगण मौजूद थे।