बारुण, औरंगाबाद, बिहार
औरंगाबाद जिले के बारुण प्रखण्ड के पिपरा पंचायत के वार्ड 11 में वार्ड सचिव का चुनाव सम्पन्न हुआ। वार्ड सचिव पद पर तीन दावेदार सामने आए। सर्वसम्मति नहीं बनने पर चुनाव कराया गया।

जिसमें राकेश कुमार को 33 मत, उदय पासवान को 30 मत और विजय साव को 9 मत प्राप्त हुए। पिपरा पंचायत कार्यपालक सहायक आनन्द कुमार ने चुनाव परिणाम की घोषणा करते हुए राकेश कुमार को वार्ड सचिव पद पर विजेता घोषित किया। आंनद कुमार ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न हुआ।
इस मौके पर वार्ड 11 के सदस्य रीमा देवी, सदस्य प्रतिनिधि विकास पासवान, दिलकेश्वर यादव समेत दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।