औरंगाबाद, बिहार।
जिले के हसपुरा थाना क्षेत्र के बाला बिगहा गांव में सोमवार की रात एक वार्ड सदस्य के पति की हत्या कर दी गई। परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसे जहर पिला कर मारा गया है।
वार्ड सदस्य के पति बलिराम कुमार की हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने हसपुरा बाजार को जाम कर दिया। ग्रामीण शव को हसपुरा बाजार स्थित पटेल चौक पर रखकर जाम किया और जमकर हंगामा किया। समर्थक दोषियों को पता लगाने और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
इस दौरान आक्रोशित समर्थकों ने आगजनी करके सड़क को पूरी तरह से बाधित कर दिया।


मृतक अमझरशरीफ पंचायत के वार्ड नम्बर 4 के वार्ड सदस्य संगीता देवी का पति बलिराम कुमार है।
घटना के सम्बंध में मृतक की माँ लक्ष्मी देवी ने बताया कि
इसी वर्ष जनवरी में नक्सली के नाम से एक चिट्ठी जारी हुई थी जिसमें उनके बेटे की हत्या की बात कही गई थी। उस घटना के बाद से उनका लड़का कहीं आता जाता नहीं था। उस सोमवार की शाम को वह पास में ही गया था। जहां से हत्यारों ने उसका हाथ पैर बांधकर हत्या कर दी ।
घटना के सम्बंध में हसपुरा थाना प्रभारी नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि मामले पर नज़र रखी जा रहिन्ह। अभी तक मृतक पक्ष से कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। लेकिन पुलिस कई बिंदुओं पर बारीकी से जांच कर रही है।