औरंगाबाद, बिहार।
लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए जिले के दाउदनगर प्रखंड के विभिन्न गांव में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान रैली और अन्य गतिविधियों का आयोजन किया गया।
इस दौरान दाउदनगर प्रखंड के ग्राम पंचायत महावर, तरार ,करमा और तरारी में सभी सदस्यों के साथ मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान में जीविका दीदियों द्वारा डोर टू डोर अभियान चला कर मतदाताओं को शपथ दिलायी गयी साथ ही जागरूकता रैली निकाली गई। इस कार्यक्रम में कुमारी कविता सीसी, नेहा कुमारी CC, CM मुनु कुमारी एवं अन्य जीविका दीदी शामिल हुई।
वहीं ओबरा प्रखण्ड के तेजपुरा पंचायत में मतदाता जागरूकता रैली, वसुन्धरा एसएचजी, चेतन एसएचजी में निकाला गया। रैली में प्रेमा देवी एवं रिंकी कुमारी सीएम सहित अन्य जीविका दीदियां उपस्थित रहीं।
- सुनार से ज़ेवर लेकर भागने का आरोपी गिरफ्तार, पत्नी को ज़ेवर दिखाने के बहाने सुनार से 6.5 लाख का ज़ेवर ले भागा था आरोपी
- शादी के 45 दिन बाद ही पत्नी ने करा दी थी प्रियांशु की हत्या, पुलिस का खुलासा, फूफा के साथ 15 साल से थे अवैध संबंध
- समाजवादी नेता मोहन सिंह यादव को पत्नीशोक, 3 जुलाई को श्रद्धांजलि सभा
- 17 वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए समाजवादी नेता पूर्व मंत्री स्वर्गीय रामविलास सिंह यादव
- मदनपुर व्यापार मंडल में किसानों को नहीं मिल रहा है खाद, दीवार पर लिखे महत्वपूर्ण मोबाइल नम्बर मिटाए गए
स्वीप नोडल पदाधिकारी सह वरीय उपसमाहर्ता श्वेता प्रियदर्शी ने बताया कि इस दौरान जिला के डीआरसीसी कार्यालय में भी छात्र और उनके अभिभावकों को जागरूक किया गया। नए मतदाताओं को “मेरा पहला वोट देश के लिए” का थीम बताया गया।

कुटुम्बा प्रखंड के मीरपुर बर्मा पंचायत में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत सभी जीविका दीदी द्वारा बंदना ग्राम संगठन के महिलाओं ने शपथ व रैली में भाग लिया जिसमें जीविका के बीपीएम विनय कुमार, क्षेत्रिय समन्वयक कपिल देव प्रसाद, समुह के माया देवी, नीलम देवी, कौशल्या देवी और पुनम देवी के अलावे एलडीएम औरंगाबाद, पीएनबी मैनेजर कुटुम्बा आदि उपस्थित रहे।