औरंगाबाद- आगामी लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के आलोक में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जिला में मतदाता जागरूकता हेतु अलग-अलग गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है।
शुक्रवार को बारुण प्रखंड के कंचनपुर, बर्दीखुद में, टेंगरा, खैरा में सभी सीएम एवं जीविका दीदी के साथ मतदाता जागरूकता हेतु डोर टू डोर अभियान चला कर मतदाताओं को जागरूक किया गया।
- ‘जी रामजी योजना’ से साकार होगा विकसित गाँवों का सपना: औरंगाबाद में बोले एमएलसी दिलीप सिंह
- औरंगाबाद में ठंड के चलते आठवीं तक के सभी स्कूल 24 दिसंबर तक बंद
- मॉडर्न शिक्षा की अलख जगा रहे जीएल ग्लोबल स्कूल का वार्षिकोत्सव सम्पन्न
- सड़क लुटेरों ने बाईक सवार भाई बहन को गोली मारकर छीन ली बाईक
- जीएल ग्लोबल स्कूल में वार्षिकोत्स्व सम्पन्न, छात्रों ने दी रंगारंग प्रस्तुति
कार्यक्रम में प्रतिमा सीसी, राजेश कुमार सीसी, रंजू, प्रमिला सरिता मधु सीता ,अनु कुमारी वीआरपी, जीविका दीदी आदि शामिल हुई।

वहीं ओबर प्रखण्ड के विशाल जीविका महिला ग्राम संगठन ,ग्राम – सादा बीघा, पंचायत – अमिलोना की दीदियों ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदाता जागरूकता रैली निकाली। इस रैली में 36 दीदियों ने भाग ली।



