औरंगाबाद, बिहार।
जिले के सदर प्रखंड के जम्होर थाना क्षेत्र के बरौली गांव में चोरी की बिजली जलाने को लेकर 2 परिवार आपस में भीड़ गए। दोनों परिवारों में हुई हिंसक झड़प में 4 महिला समेत 9 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों का इलाज सदर हॉस्पिटल औरंगाबाद में कराया जा रहा है।
घटना में घायल औरंगाबाद सदर अस्पताल में इलाज करा रहे लोगों ने बताया कि वे लोग बिजली विभाग से विद्युत कनेक्शन लेकर बिजली का उपयोग करते हैं। लेकिन कम बिजली जलाने के बाद भी ज्यादा बिल आ रहा था और जांच करने के बाद लोड ज्यादा बता रहा था। जब इसकी जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि बगल के ही पट्टीदार चोरी कर बिजली जला रहे हैं।
घायलों ने बताया कि शुक्रवार की रात जब चोरी से बिजली जलाने को लेकर विरोध किया तो पट्टीदार देवनंदन सिंह, अमरजीत सिंह, संजीत कुमार, मुकेश कुमार, सिकंदर कुमार, हीरामणि देवी एवं डोली देवी ने अचानक लाठी-डंडे लोहे के रड एवं धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया जिसमें वे सभी घायल हो गए। मारपीट के दौरान बच्चों एवं महिलाओं को भी नाली में दबाकर पीटा गया। वहीं विवाद के दौरान ही एक महिला कविता देवी के कान से बाली खिंच लिया।
घायलों में उसी गांव के सुरेश सिंह, कविता देवी, पूनम देवी, नेहा कुमारी, सरिता देवी, गुंजा कुमारी, रुपाली कुमारी, शिवानी कुमारी, सीटू कुमारी समेत पूरा परिवार शामिल है जबकि दूसरे पक्ष से अमरजीत कुमार घायल है।
हालांकि इस संबंध में दूसरे पक्ष से जब बात की गई तो दूसरे पक्ष से संजीत कुमार ने बताया कि वे दाउदनगर से गोभी एवं मिर्ची का पौधा लाया था। जिसकी रोपाई करने के लिए खेत तरफ जा रहा था। लेकिन अंधेरा हो जाने के कारण अपना मोबाइल का फ्लैश जलाकर रोपाई करने जा रहा था। तभी अचानक पीछे से एक औरत हमला कर दी और पूरा परिवार धारदार हथियार लेकर दौड़ा उसी दौरान मारपीट की घटना हुई।
इस संबंध में जब जम्होर थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि दोनों तरफ से एफआईआर दर्ज कराई गई है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जो भी दोषी होंगे उनपर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।