Friday, October 17, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

मदनपुर प्रखंड के दक्षिणी उमंगा पंचायत के भगवानपुर गांव के ग्रामीण तरस रहे हैं बूंद बूंद पानी को लेकर

विनय सिंह किंकर(मदनपुर)औरंगाबाद

मदनपुर प्रखंड के दक्षिण उमंगा पंचायत के भगवानपुर गांव के लोग बूंद-बूंद पानी के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. लेकिन पानी की समस्या से निजात नहीं मिल पा रहा है गांव में पानी की व्यवस्था ना होने के कारण ग्रामीण महिला पुरुष खेत में लगे निजी ट्यूबवेल से पानी लाकर प्यास बुझा रहे हैं लेकिन जिम्मेदार पीएचईडी विभाग द्वारा ग्रामीणों को पानी उपलब्ध कराया जाने के प्रयास नहीं किए जा रहे हैं. भगवानपुर गांव में पानी की समस्या बरसों पुरानी है इस समस्या से निपटने के लिए प्रशासन द्वारा ठोस प्रयास नहीं किए गए बूंद बूंद पानी के लिए लोगों को परेशान होना पड़ रहा है सरकार गांव में पानी की समस्या से निपटने के लिए न केवल करोड़ों रुपए खर्च कर रही है बल्कि कार्य योजना बनाकर पानी उपलब्ध कराए जाने का ढिंढोरा भी पीटा जा रहा है लेकिन आज भी गांव में पानी उपलब्ध नहीं है ऐसा नहीं है कि मात्र भगवानपुर गांव में ही पानी की समस्या विकराल रूप धारण किया हो ऐसे प्रखंड में दर्जनों गांव है जहां जल संकट बना हुआ है अभी गर्मी का मौसम शुरू हुआ है और ग्रामीण पानी के लिए जद्दोजहद करने लगे हैं आने वाले दिनों में जल संकट का रूप ले सकता है यह कैसी नल जल योजना भगवानपुर गांव के ग्रामीणों की माने तो पीएचईडी विभाग द्वारा 1 वर्ष पूर्व गांव में नल जल योजना प्रारंभ की गई थी तब ग्रामीणों ने खुशी का इजहार किया था कि गांव के लोगों को खुद बता पानी मिलेगा लेकिन या खुशी चंद दिनों में काफूर हो गई कुछ दिनों के बाद ही नल जल योजना ठप हो गई महिलाएं व बच्चे ला रहे हैं दूर-दूर से पानी महिलाओं को सुबह से ही पानी के लिए जद्दोजहद करना पड़ता है सिर पर बर्तन रखे महिला एक खेत में लगे बोरिंग से पानी भर कर लाती है गांव की आबादी लगभग 200 से ऊपर है क्या कहते हैं ग्रामीण गांव में लगे हैंडपंप से काफी जद्दोजहद के बाद कम मात्रा में पानी निकल रहा है जिसके कारण पानी की समस्या से जूझना पड़ता है प्रेम कुमार ग्रामीण गांव में लगा नल जल योजना ठप  है पार्टी बिछाया गया है हर घर में नल पहुंचाया गया है लेकिन वह भी अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ गई हम लोगों को परेशानी की पानी के लिए उठाना पड़ रहा है संतोष कुमार ग्रामीण शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हो पा रहा है जिसके कारण परेशानी हो रही है गर्मी के मौसम में सबसे ज्यादा परेशानी होती है अनिल कुमार ग्रामीण गांव में नल जल योजना बंद होने के कारण खेत में लगे मोटर से पानी लाना पड़ता है इस सरकार को चाहिए कि गर्मी के मौसम को देखते हुए जल्द नल जल योजना शुरू करें अशोक मेहता ग्रामीण क्या कहते हैं प्रखंड विकास पदाधिकारी कई नल जल योजना बंद होने की जानकारी मिली है जिन्हें चालू कराने के लिए पीएचईडी विभाग को कहा गया है बंद नल जल योजना शीघ्र प्रारंभ कराया जाएगा ताकि ग्रामीणों को पानी के लिए परेशानी ना हो कुमुद रंजन प्रखंड विकास पदाधिकारी मदनपुर

Popular Articles

error: Content is protected !!