औरंगाबाद, बिहार
जिले के सरकारी विद्यालयों में नए शिक्षकों के आने से स्थिति में सुधार हुआ था। इसी क्रम में सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिजौली में भी छात्रों की संख्या बढ़ी थी। लेकिन यहां के प्रिंसिपल पर छात्राओं से अकेले में बुलाकर छेड़छाड़ करने का मामला तूल पकड़ते जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही छात्रों के परिजन मौके पर पहुंचे और आरोपी प्रिंसिपल की जमकर पिटाई कर दी और उसे कमरे में बंद कर दिया। मामले की अब लीपापोती की जा रही है।
जिले के देव प्रखंड स्थित मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिजौली से शर्मनाक घटना सामने आई है। जहां स्कूल के प्रिंसिपल ने पांचवीं क्लास के छात्र के साथ छेड़छाड़ किया। इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह प्रिंसिपल को स्कूल गेट पर पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पास के ही एक गांव की रहने वाली छात्रा उक्त विद्यालय में पढ़ने जाती थी। जहां प्रिंसिपल रियाज़ अंसारी छात्रा को अकेले में बुलाकर उसके साथ छेड़छाड़ करता था। ग्रामीणों के मुताबिक प्रिंसिपल करीब एक सप्ताह से छात्रा के साथ ऐसा कर रहा था। इसके बाद प्रिंसिपल की गलत हरकतों से तंग आकर छात्रा ने घर जाकर अपने परिजनों से उसकी शिकायत की। छात्रा के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है।
ग्रामीणों ने बताया कि प्रिंसिपल ने छात्रा के निजी अंगों को छूना शुरू कर दिया और उसे गलत नीयत से देखते हुए उसके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की। इसके बाद किसी तरह छात्रा वहां से भागी और घर जाकर परिजनों को घटना के बारे में बताया। इसके बाद छात्रा के गांव के कुछ लोग वहां पहुंचे और इसकी शिकायत बिजौली के ग्रामीणों से की।
इसके बाद बुधवार की सुबह जब प्रिंसिपल स्कूल आए तो ग्रामीणों ने घटना के बारे में पूछताछ की। छात्रा ने प्रिंसिपल के सामने ही घटना की सारी जानकारी ग्रामीणों को दी। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने प्रिंसिपल की बुरी तरह पिटाई कर दी। इसके बाद कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर प्रिंसिपल को एक कमरे में बंद कर दिया।
घटना के सम्बंध में मुफस्सिल थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि जानकारी मिलने पर उन्होंने स्कूल में पुलिस बल भेजा गया है। जहां किसी ने शिकायत नहीं की है। इस मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वहीं घटना के संबंध में प्राचार्य रेयाज अहमद का पक्ष जानने का प्रयास किया गया लेकिन उनका फोन बंद आ रहा है। और वे विद्यालय से भी अनुपस्थित थे।
ग्रामीणों का आरोप है कि यह प्रिंसिपल पहले भी अन्य स्कूलों में ऐसी हरकतें कर चुका है। इस प्रिंसिपल का जहां भी तबादला होता है, वह वहां ऐसी हरकतें करता है।रियाज अहमद के बारे में पिछले पदस्थापना के विद्यालय में भी इसी तरह की घटना करने का आरोप लगा है।