Monday, October 20, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

वीर कुंअर सिंह के जन्मस्थल पर 23 अप्रैल को विजयोत्सव मनाया जाएगा, शामिल होंगे गृहमंत्री अमित शाह

पटना, बिहार

1957 विद्रोह के नायक रहे बाबू कुंवर सिंह की जन्मस्थली बिहार के आरा जिले के जगदीशपुर में 23 अप्रैल को विजयोत्सव कार्यक्रम मनाया जायेगा। इस कार्यक्रम में देश के गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे।


इस अवसर पर 75 हजार लोग अपने हाथों में राष्ट्रीय तिरंगे ध्वज को लेकर खड़े रहेंगे। साथ ही, इस बार विजयोत्सव महोत्सव में करीब तीन लाख लोग शामिल होंगे व राष्ट्रीय स्तर पर भव्य समारोह मनाया जाएगा। रविवार, 20 मार्च को केंद्र सरकार के गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने ये बाते भोजपुर के जगदीशपुर में बोले।
गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने वीर कुंवर सिंह किला परिसर पहुंचकर यहां वीर कुंवर सिंह के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया। इसके पश्चात नगर के टाउन हॉल में विजयोत्सव की तैयारी को लेकर नित्यानंद राय ने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि देश के सबसे बड़े कार्यक्रम होने जा रहा है। आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर भव्य कार्यक्रम होगा।


वही, आरा-मोहनिया एनएच 30 हाईवे दूलौर अवस्थित चयनित कार्यक्रम स्थल का भी केंद्रीय राज्य गृह मंत्री नित्यानंद राय ने जायजा लिया। मौके पर राज्य के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह, बड़हरा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह और औरंगाबाद जिले के भाजपा नेता सुरेंद्र प्रसाद यादव भी मौजूद रहे।

वही, जगदीशपुर एसडीएम सीमा कुमारी, बीडीओ राजेश कुमार, सीओ कुमार कुंदन लाल,नपं कार्यपालक पदाधिकारी विनय कुमार व थानाध्यक्ष संजीव कुमार सहित पुलिस बल के जवान केंद्रीय राज्य गृह मंत्री के स्वागत में खड़े रहे।


कोरोना की वजह से 2 साल फीका रहा विजयोत्सव

भाजपा के औरंगाबाद जिले के दाऊद नगर मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने बताया कि कोरोना संकट की वजह से 2 साल से वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव का आयोजन नहीं हो रहा था। इस बार यादगार विजयोत्सव मनाने को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। वही, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने भी भाजपा कार्यकर्ताओं से बैठक का रूपरेखा तैयार करने की बात कही।
2018 में तीन दिवसीय विजयोत्सव समारोह

2018 में शौर्य के 160 वर्ष पूरा होने पर बाबू कुंवर सिंह की धरती पर तीन दिवसीय विजयोत्सव समारोह का शानदार आयोजन हुआ था। इस महोत्सव में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित कई मंत्री भी शामिल हुए थे। और यह कार्यक्रम यादगार रहा।

editor
editorhttps://hindexpressnews.com
हिन्दी की भाषाई शुद्धता को बरकरार रखते हुए क्षेत्रीय खबरों को आप तक पहुंचाने का एकमात्र जरिया है।

Popular Articles

error: Content is protected !!