Monday, July 7, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

पवन के उतरने से उपेंद्र कुशवाहा दहशत में

अंकोढ़ी गोला, रोहतास, बिहार।

काराकाट लोकसभा से सुपरस्टार पवन सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया हैं। नामांकन से पूर्व पवन सिंह ने पहले माँ ताराचंडी के दरबार में हाजिरी लगाई और फिर अपने लाव लश्कर के साथ सीधे जिला समाहरणालय स्थित जिला निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में नामांकन के लिए पहुंचे। इस दौरान शहर में प्रवेश करते ही पवन सिंह के साथ उनके समर्थको की भारी भीड़ भी देखी गई।

इन दिनों काराकाट लोक सभा क्षेत्र में हर तरफ पवन सिंह की धूम मची हुई है। 9 मई को नामांकन के बाद हुई सभा में पवन सिंह को देखने हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी। जहां हर कोई पवन सिंह का एक झलक पाने और उनकी तस्वीर उतारने में लग रहा। नामांकन के बाद सासाराम से सभा स्थल अकोढी गोला जाने के क्रम में रास्ते भर उनके समर्थक जिंदाबाद के नारे लगाते रहे। सभा स्थल अंकोढी गोला प्रेम नगर हाई स्कूल पर जमा उनके हजारों समर्थक उनकी एक झलक पाने को आतुर दिखे। समर्थकों में दीवानगी ऐसी थी कि वह भीड़ में एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में लगए रहे और सेल्फी लेने में मशगूल रहे।

नामांकन प्रक्रिया पूरी करने के बाद भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह अकोढीगोला के प्रेमनगर हाई स्कूल में आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया। पवन सिंह के जनसभा में भोजपुरी गायक गुंजन सिंह, शिल्पी राज, गोलू राजा, चंदन यादव सहित कई कलाकार उपस्थित थे।जिन्होंने अपने गीतों के माध्यम से जनसभा में मौजूद लोगों काम खूब मनोरंजन किया।

पवन सिंह के जनसभा में मंच पर पवन सिंह के साथ उनकी माँ और पत्नी ज्योति भी मौजूद रही। पवन सिंह की मां ने जनसभा को संबोधित करते हुए अपने बेटे के पक्ष में जनता से वोट देने की अपील की। वही पवन सिंह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि करकट की जनता मेरे लिए भगवान है। जिस तरीके से 15 वर्षों में काराकाट की जनता के साथ यहां के मौजूद सांसदों द्वारा अपेक्षा किया गया है वो दुर्भाग्यपूर्ण है। काराकाट लोक सभा क्षेत्र का जितना विकास होना चाहिए था नहीं हो पाया है नहीं यहां सड़क रोजगार शिक्षा सहित अन्य कई तरह की समस्याएं आज भी मौजूद है। इसलिए काराकाट के विकास के लिए परिवर्तन जरूरी है और मेरी माँ ने मुझे काराकाट को सौंप दिया है। वही पवन सिंह ने जनता से आशीर्वाद मांगते हुए कहा कि आप अपने कीमती वोट के रूप में अपना आशीर्वाद दीजिए। मैं वादा करता हूं कि जीतने के बाद काराकाट का संपूर्ण विकास करूंगा।

editor
editorhttps://hindexpressnews.com
हिन्दी की भाषाई शुद्धता को बरकरार रखते हुए क्षेत्रीय खबरों को आप तक पहुंचाने का एकमात्र जरिया है।

Popular Articles

error: Content is protected !!