Monday, July 7, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

प्रोजेक्ट छलांग के तहत यूनिटी रेपुरा चला रही है खेल एवं शिक्षा संवाद

औरंगाबाद, बिहार।

छात्रों के जीवन में आनन्द की हो रही कमी और खेल कूद गतिविधियों से बन रही दूरी से बच्चों का शारीरिक विकास बाधित हो रहा है। इस कमी को दूर करने के लिए विद्यालय के बच्चों में खेल एवं शारीरिक शिक्षा के विकास के लिए यूनिटी रेपुरा के तत्वाधान में ईएलएमएस फाउंडेशन के तहत औरंगाबाद जिले के दाउदनगर और हसपुरा के चिन्हित पचास मध्य विद्यालयों में “प्रोजेक्ट छलांग” के तहत खेल एवं शिक्षा संवाद कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

इसकी जानकारी देते हुए यूनिटी के सचिव रविकांत और इस कार्यक्रम के परियोजना प्रबंधक लक्ष्मी पंडित ने बताया कि दाउदनगर के 35 और हसपुरा के 15 मध्य विद्यालयों में छठी से आठवीं कक्षा में अध्यनरत सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों को खेल और शारीरिक शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए वॉलीबॉल, खो-खो, फुटबॉल, ट्रैफिक गेम, कबड्डी आदि विभिन्न प्रकार के खेलों की गतिविधियां चलाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि आज भाग दौड़ भरी जिंदगी में स्वस्थ्य शरीर एवं स्वस्थ्य मष्तिष्क के विकास के लिए खेलों की अहम भूमिका है। अब तक समाज में भ्रांतियां रहीं हैं कि खेल कूद करने से बच्चे बिगड़ जाते हैं और उनका ध्यान पढ़ाई पर नहीं रहता है। इसी भ्रान्ति को दूर करने के लिए संस्था लगातार प्रयास कर रही है। उल्लेखनीय है कि इस क्षेत्र में भी बेहतर करने के बाद रोज़ी-रोज़गार और नौकरियां भी उपलब्ध हो रही है।

editor
editorhttps://hindexpressnews.com
हिन्दी की भाषाई शुद्धता को बरकरार रखते हुए क्षेत्रीय खबरों को आप तक पहुंचाने का एकमात्र जरिया है।

Popular Articles

error: Content is protected !!