औरंगाबाद, बिहार।
जिले के एनएच 139 पर अनियंत्रित वाहनों से टकराकर बाइक सवारों के मौत का सिलसिला जारी है। ताज़ा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चतरा मोड़ की है। जहां हाईवा से टकराकर एक बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गयी।
जिले के एनएच 139 पर चतरा मोड़ के समीप सोमवार की सुबह अनियंत्रित हाईवा के टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान शहर के टिकरी मुहल्ला निवासी मो. रौफ अंसारी के 22 वर्षीय पुत्र मो. इकबाल उर्फ सोनू के रूप में की गई है।
बताया जाता है कि इकबाल अपने मौसी के घर उदयगंज से लौट रहा था। शहर से 3 किलोमीटर पहले चतरा मोड़ के समीप पहुंचा ही था कि आगे आगे चल रहा एक हाईवा का टायर अचानक फट गया इस दौरान हाईवा अनियंत्रित हो गया। जिसके चपेट में आकर बाइक सवार युवक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हाईवा से टकराकर युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। मुफस्सिल थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची। जहां हाईवा चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजा गया। जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
बताया जाता है मृतक का शहर के ओवरब्रिज के समीप नेशनल टेलर नाम का दुकान है जिससे उसकी रोजी रोटी चलती थी। मृतक युवक का विवाह दो वर्ष पूर्व हुआ था। उसके दो छोटी छोटी बेटी हैं। मृतक तीन भाई था जिनमें यह बड़ा था। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं आसपास मातम पसरा हुआ है। मृतक के परिजनों ने सरकार से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है।
घटना की सूचना मिलते ही पवई पंचायत के मुखिया भूषण प्रसाद, स्थानीय मो. चांद, दिनेश कुमार मेहता, बबलू प्रजापति समेत सैकड़ो लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। स्थानीय लोगों ने सड़क पर आए दिन दुर्घटना का विरोध करते हुए सुरक्षा व्यवस्था और स्पीड ब्रेकर की मांग की है।