Tuesday, July 8, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

तिलक समारोह में जा रहे मामा और भांजे की सड़क दुर्घटना में मौत

औरंगाबाद, बिहार।

तिलक समारोह में जा रहे मामा और भांजे की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद गांव में कोहराम मच गया है। मामला औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र का है।

गुरुवार की रात बाइक और ऑटो की टक्कर में घायल मामा भांजा की मौत शुक्रवार की सुबह इलाज के दौरान पटना में हो गई। मृतकों में मदनपुर थाना क्षेत्र के खिरियावा गांव निवासी कृष्ण चौधरी के पुत्र 27 वर्षीय कमलेश चौधरी व शेरघाटी अकबरपुर निवासी सिकंदर चौधरी के पुत्र 11 वर्षीय लड्डू कुमार शामिल है।

जबकि बहनोई सिकंदर चौधरी की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात कमलेश चौधरी और उसका बहनोई सिकंदर चौधरी व भगिना लड्डू कुमार बाइक से तिलक समारोह में शामिल होने बारुण जा रहे थे। मदनपुर थाना क्षेत्र के शिवराजपुर मोड़ के समीप एनएच दो पर ऑटो ने बाइक में टक्कर मार दी जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने मदनपुर सीएससी में भर्ती कराया जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया था ।

गंभीर स्थिति देखते हुए तीनों के परिजनों ने उन्हें पीएमसीएच पटना ले गए जहां इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह कमलेश चौधरी और लड्डू कुमार की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही मृतक की पत्नी नीतू देवी और मां कौशल्या देवी का रो रो कर बुरा हाल है । घटना के बाद गांव में मातम छाया हुआ है। मृतक के 1 वर्ष का एक पुत्र सोनू है।

मृतक के पिता कृष्ण चौधरी ने बताया कि 15 वर्ष पूर्व में भी बड़े बेटे अखिलेश की भी मौत सड़क हादसे में हो गई थी। घर का एक चिराग बचा था वह भी बुझ गया, कहते कहते रोने लगे और अपने पुत्र को खोजने लगे। उपस्थित लोगों की भी आंखों में आंसू आ गया मातम पूर्ति के लिए गांव व परिजन पहुंच रहे हैं और परिजनों को ढांढस बंधा रहे हैं।

editor
editorhttps://hindexpressnews.com
हिन्दी की भाषाई शुद्धता को बरकरार रखते हुए क्षेत्रीय खबरों को आप तक पहुंचाने का एकमात्र जरिया है।

Popular Articles

error: Content is protected !!