औरंगाबाद, बिहार।
जिले के चर्चित सुजीत मेहता हत्याकांड के दो अन्य आरोपियों को पुलिस ने रांची से धर दबोचा है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान झारखंड के पलामू के पाटन थाना अंतर्गत पाल्हे खूर्द निवासी गोलू शुक्ला उर्फ नीतीश शुक्ला और डालटेनगंज थाना अंतर्गत बेलवा टिकर गांव निवासी अर्जून सिंह के रूप में हुई है।
इन दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी रांची के पंडारा थाना क्षेत्र के कटहल मोड़ से की गई है। इस दौरान इनके पास से घटना में उपयोग की गई एक अपाची बाइक भी बरामद हुई है। इन दोनों पर आरोप है कि सुजीत मेहता के उपर 5 अगस्त को अंधाधुंध फायरिंग की थी जिसमें सुजीत की मौत हो गई थी। जबकि उस घटना में सुजीत का दोस्त चंदन मेहता गंभीर रूप से घायल हो गया था।

इस मामले में भारी बवाल के बाद औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार गठित टीम ने तकनीकी अनुसंधान व उपयुक्त साक्ष्यों के आधार पर अंबा थानाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह के नेतृत्व में दोनों आरोपियों धर दबोचा है।
ज्ञात हो कि 5 अगस्त की शाम सुजीत मेहता अपने दोस्त चंदन के साथ अंबा बाजार से घर लौट रहा था। तभी अपराधियों ने अंबा थाना अंतर्गत बतरे नदी पुल पर दिन दहाड़े अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी जिसमें सात गोलियां सुजीत को लगी थी।
वहीं दो गोली चंदन को लगी थी। इस घटना के बाद मौके पर सुजीत की मौत हो गई थी। जबकि चंदन को गंभीर अवस्था में पटना रेफर किया गया था।
वहीं घटना के बाद सुजीत की पत्नी पूर्व ज़िला पार्षद सुमन कुमारी के बयान पर अंबा थाना में एफआईआर दर्ज की गई थी। जिसमें हड़िया गांव निवासी आकाश कुमार सिंह समेत तीन को नामजद आरोपी बनाया गया था। हालांकि उक्त तीनों आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं।