औरंगाबाद, बिहार।
रोहतास के तुतला भवानी से दर्शन कर लौट रहे बाइक सवार 2 युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। मामला जिले के देव मोड़ के समीप की है। मृतक की पहचान देव थाना क्षेत्र के बनुवा गांव निवासी ओमप्रकाश साव और क्रमडीह गांव निवासी अजित कुमार के रूप में कई गई है। इनके साथ रहे एक अन्य युवक बुरी तरह घायल है। जिसकी पहचान निखिल शर्मा के रूप में कई गई है।
- ‘जी रामजी योजना’ से साकार होगा विकसित गाँवों का सपना: औरंगाबाद में बोले एमएलसी दिलीप सिंह
- औरंगाबाद में ठंड के चलते आठवीं तक के सभी स्कूल 24 दिसंबर तक बंद
- मॉडर्न शिक्षा की अलख जगा रहे जीएल ग्लोबल स्कूल का वार्षिकोत्सव सम्पन्न
- सड़क लुटेरों ने बाईक सवार भाई बहन को गोली मारकर छीन ली बाईक
- जीएल ग्लोबल स्कूल में वार्षिकोत्स्व सम्पन्न, छात्रों ने दी रंगारंग प्रस्तुति
औरंगाबाद जिले के देव थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना घटी है। जीटी रोड से देव की तरफ जाने वाले मार्ग में दरभंगा गांव के पास सड़क पर खड़े ट्रक में पीछे से अनियंत्रित बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। बाइक पर तीन युवक सवार थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से देव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज की जा रही है।
मृतक युवक की पहचान बनुआ गांव निवासी जयराम साव के 22 वर्षीय पुत्र ओमप्रकाश साव और देव थाना क्षेत्र के क्रमडीह गांव निवासी गोपाल सिंह के पुत्र अजित कुमार के रूप में कई गई है। वहीं घायल युवक की पहचान बनुआ गांव के ही जितेंद्र मिस्त्री के पुत्र निखिल शर्मा के रूप में हुई है। घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देव के चिकित्सक प्रदीप कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
तीनों युवक सुबह ही रोहतास जिले के तुतला भवानी देवी माँ के दर्शन करने गए थे। जहां।से लौटने में उन्हें रात हो गई थी। सड़क पर अंधेरे में खड़े ट्रक को वे लोग देख नहीं पाए और पीछे से टक्कर मार दी।
घटना के सम्बंध में औरंगाबाद सदर एसडीपीओ मो अमानुल्लाह खान ने बताया कि घटना में दो युवकों की जान गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



