हिन्द एक्सप्रेस न्यूज़, औरंगाबाद, बिहार।
जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के केरा गांव के पास पटना नहर पर बने लोहे के अवैध पुल से बालू लदा ट्रक नहर में गिर गया। नहर में ट्रक के गिरने से ट्रक का चालक उसी में फंस गया। जिससे दम घुटने से उसकी मौत हो गई। ट्रक चालक की पहचान बक्सर निवासी झूलन सिंह के रूप में की गई है।
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 139 के बगल से गुजर रहे पटना कैनाल पर बालू ठेकेदारों द्वारा जगह-जगह पर लोहे के अवैध पुल बना दिए गए हैं। जिससे बालू खनन बंद होने के बावजूद भी डंपिंग के नाम पर हर दिन सैकड़ो की संख्या में ट्रक निकल जा रहे हैं। इसी दौरान एक लोहे के पुल से अनियंत्रित होकर नहर में गिर गया। जिससे घटनास्थल पर ही ट्रक चालक की मौत हो गई है। घटना दाउदनगर-पटना मुख्य सोन नहर में केरा गांव के पास की है। मृतक की पहचान बक्सर निवासी झूलन सिंह के रूप में की गई है।
- ‘जी रामजी योजना’ से साकार होगा विकसित गाँवों का सपना: औरंगाबाद में बोले एमएलसी दिलीप सिंह
- औरंगाबाद में ठंड के चलते आठवीं तक के सभी स्कूल 24 दिसंबर तक बंद
- मॉडर्न शिक्षा की अलख जगा रहे जीएल ग्लोबल स्कूल का वार्षिकोत्सव सम्पन्न
- सड़क लुटेरों ने बाईक सवार भाई बहन को गोली मारकर छीन ली बाईक
- जीएल ग्लोबल स्कूल में वार्षिकोत्स्व सम्पन्न, छात्रों ने दी रंगारंग प्रस्तुति
घटना बुधवार के देर रात्रि की है। बताया जाता है कि पूर्णा बिघा गांव के आगे एक डंपिंग स्थल से एक बालू लदा ट्रक बालू लोड कर नहर रोड से एन एच 139 पर आने के लिए नहर पर बने लोहे के पुल पर आया। ट्रक अचानक पुल के किनारे चला गया और असंतुलित होकर लोहे के पुल के रेलिंग को तोड़ते हुए नहर में गिर गया। ट्रक चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक की पहचान बक्सर निवासी झूलन सिंह के रूप में की गई है ।
घटना की सूचना मिलने के बाद दाउदनगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। मृतक के शव को रात्रि में ही नहर से निकलवाया गया।
थानाध्यक्ष फहीम आजाद खान ने बताया कि गुरुवार की सुबह ट्रक को निकलवा लिया गया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया गया है।



