हिन्द एक्सप्रेस न्यूज़, औरंगाबाद, बिहार।
जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के केरा गांव के पास पटना नहर पर बने लोहे के अवैध पुल से बालू लदा ट्रक नहर में गिर गया। नहर में ट्रक के गिरने से ट्रक का चालक उसी में फंस गया। जिससे दम घुटने से उसकी मौत हो गई। ट्रक चालक की पहचान बक्सर निवासी झूलन सिंह के रूप में की गई है।
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 139 के बगल से गुजर रहे पटना कैनाल पर बालू ठेकेदारों द्वारा जगह-जगह पर लोहे के अवैध पुल बना दिए गए हैं। जिससे बालू खनन बंद होने के बावजूद भी डंपिंग के नाम पर हर दिन सैकड़ो की संख्या में ट्रक निकल जा रहे हैं। इसी दौरान एक लोहे के पुल से अनियंत्रित होकर नहर में गिर गया। जिससे घटनास्थल पर ही ट्रक चालक की मौत हो गई है। घटना दाउदनगर-पटना मुख्य सोन नहर में केरा गांव के पास की है। मृतक की पहचान बक्सर निवासी झूलन सिंह के रूप में की गई है।
- सुनार से ज़ेवर लेकर भागने का आरोपी गिरफ्तार, पत्नी को ज़ेवर दिखाने के बहाने सुनार से 6.5 लाख का ज़ेवर ले भागा था आरोपी
- शादी के 45 दिन बाद ही पत्नी ने करा दी थी प्रियांशु की हत्या, पुलिस का खुलासा, फूफा के साथ 15 साल से थे अवैध संबंध
- समाजवादी नेता मोहन सिंह यादव को पत्नीशोक, 3 जुलाई को श्रद्धांजलि सभा
- 17 वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए समाजवादी नेता पूर्व मंत्री स्वर्गीय रामविलास सिंह यादव
- मदनपुर व्यापार मंडल में किसानों को नहीं मिल रहा है खाद, दीवार पर लिखे महत्वपूर्ण मोबाइल नम्बर मिटाए गए
घटना बुधवार के देर रात्रि की है। बताया जाता है कि पूर्णा बिघा गांव के आगे एक डंपिंग स्थल से एक बालू लदा ट्रक बालू लोड कर नहर रोड से एन एच 139 पर आने के लिए नहर पर बने लोहे के पुल पर आया। ट्रक अचानक पुल के किनारे चला गया और असंतुलित होकर लोहे के पुल के रेलिंग को तोड़ते हुए नहर में गिर गया। ट्रक चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक की पहचान बक्सर निवासी झूलन सिंह के रूप में की गई है ।
घटना की सूचना मिलने के बाद दाउदनगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। मृतक के शव को रात्रि में ही नहर से निकलवाया गया।
थानाध्यक्ष फहीम आजाद खान ने बताया कि गुरुवार की सुबह ट्रक को निकलवा लिया गया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया गया है।