दर्शन कुमार
औरंगाबाद, बिहार।
बिहार में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान सम्पन्न होने के साथ ही जिले के बारुण प्रखण्ड का भी चुनाव सम्पन्न हो गया है। अब 10 अक्टूबर को गिनती होगी। पंचायतों में एक एक वोट का आकलन किया जा रहा है।
वीडियो देखें-
बारूण प्रखंड के कई पंचायत के बूथों पर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करने हेतु सुबह से ही मतदाताओं का ताता लगा रहा। इस दौरान गांव की सरकार चुनने के लिए मतदाताओं में काफ़ी उत्साह व जोश नजर आया।


मतदान पर नज़र रखने के लिए मतदान केंद्रों पर पेट्रोलिंग पार्टी के अलावे जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल, एसपी कांतेश कुमार मिश्रा और डीडीसी अंशुल कुमार भी बूथों का जायजा लेते नज़र आये। एएसपी अभियान शिव कुमार राव भी पुलिस बल के साथ मतदान केंद्रों पर पहुंचे।



डीएम ने बताया कि तीसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। मतदाताओं को कोई परेशानी न हो इन सारी बातों का ध्यान रखा गया। शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए प्रशासन की पूरी तैयारी की गई थी। एसपी ने बताया कि चुनावों की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुये हर एक बूथ पर पर्याप्त पुलिस के साथ मजिस्ट्रेट तैनात किये गये थे, ताकि लोग शांति से मतदान करें और चुनाव में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी ना हो।