औरंगाबाद, बिहार।
जिले के बारुण प्रखंड के सिंदुरिया गांव की रहने वाली कुमारी वंदना ने 97% अंक प्राप्त कर डीएवी पब्लिक स्कूल, कटार, डेहरी ऑन सोन स्कूल में टॉप की है।
वंदना, शिक्षक अनिल कुमार और एलआईसी एडवाइजर सुशीला कुमारी की पुत्री है। सीबीएसई के 10 वीं बोर्ड में स्कूल टॉप करने पर वंदना को बधाइयों का ताता लगा हुआ है। नबीनगर विधायक डब्लु सिंह, गोह विधायक भीम यादव, डेहरी विधायक फतेह बहादुर सिंह, राजद के औरंगाबाद जिला प्रधान महासचिव अनिल टाईगर, पत्रकार राजेश रंजन आदि ने कुमारी वंदना को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
