Friday, January 16, 2026

Top 5 This Week

Related Posts

औरंगाबाद में नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के तक कुल 21 प्रत्याशियों ने किया नामांकन, नाम वापसी की अंतिम तिथि 2 अप्रैल


औरंगाबाद, बिहार।

लोकसभा निर्वाचन के प्रथम चरण में प्रत्याशियों के नामांकन की अंतिम तिथि बीत गई है। पहले चरण में ही औरंगाबाद लोकसभा में भी मतदान होना है। इस नामांकन प्रक्रिया के दौरान कुल 21 प्रत्याशियों ने नामजदगी का पर्चा भरा है। हालांकि अभी स्क्रूटनी और नाम वापसी की तिथि बची हुई है। उसके बाद ही कुल प्रत्याशियों की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। मुख्य प्रत्याशियों में वर्तमान सांसद और भाजपा से उम्मीदवार सुशील कुमार सिंह और राजद से अभय कुमार सिन्हा उर्फ अभय कुशवाहा प्रमुख हैं।

औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र से नामांकन के अंतिम दिन देर शाम तक नामांकन प्रक्रिया चलती रही। अंतिम दिन  15 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं पहले 6 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। इस तरह कुल 21 प्रत्याशियों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया है। देखा जाए तो साल 2019 के मुकाबले यह संख्या ज्यादा है। साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में मात्र 9 प्रत्याशी मैदान में थे।

नाम वापस लेने की तिथि
जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के अनुसार स्क्रूटनी की अंतिम तिथि 30 मार्च और नाम वापसी की अंतिम तिथि 02 अप्रैल है। मतदान की तिथि 19 अप्रैल और मतगणना की तिथि 4 जून है।

कुल 21 प्रत्याशी मैदान में हैं।
जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने बताया कि औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र से कुल 21 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है जिनकी सूची इस प्रकार है।
राजबल्लभ सिंह, शोषित समाज दल,
धीरेंद्र कुमार सिंह, निर्दलीय,
सुरेश राम, निर्दलीय,
सुनेश कुमार, बहुजन समाज पार्टी,
शैलेश राही, अखिल हिन्द फारवर्ड ब्लॉक (क्रांतिकारी)
अनिल प्रसाद, भारतीय लोक चेतना पार्टी,
शम्भु ठाकुर, भारत जन जागरण दल,
अमित शर्मा, लोग पार्टी,
रामजीत सिंह, राष्ट्रीय जनसम्भावना पार्टी,
सुजीत कुमार सिंह, निर्दलीय,
अमन कुमार सिंह, निर्दलीय,
अजित कुमार, राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी(सत्य)
गौतम कुमार, निर्दलीय,
सुरेश प्रसाद वर्मा, बहुजन मुक्ति पार्टी
शक्ति मिश्र, निर्दलीय,
अभय कुमार सिन्हा, राष्ट्रीय जनता दल,
महेंद्र कुमार, समतामूलक संग्राम दल,
सुशील कुमार सिंह, भारतीय जनता पार्टी,
प्रतिभा रानी, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया(डेमोक्रेटिक)
विनोद प्रसाद चौधरी, निर्दलीय
मो वलीलुल्लाह खान, निर्दलीय।
नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के साथ ही जिला मुख्यालय पर लगाये गए बेरिकेड्स को हटा दिया गया है। बांस बल्ले को खोल कर रास्ता साफ कर दिया गया है।

editor
editorhttps://hindexpressnews.com
हिन्दी की भाषाई शुद्धता को बरकरार रखते हुए क्षेत्रीय खबरों को आप तक पहुंचाने का एकमात्र जरिया है।

Popular Articles

error: Content is protected !!