पप्पू कुमार यादव
रफीगंज,औरंगाबाद, बिहार।
जिले के रफीगंज प्रखंड से बड़ी खबर आ रही है। जहां कसमा थाना क्षेत्र के बासर बीघा गांव में व्रजपात से 2 सगे भाईयों की मौत हो गई है। वहीं एक गंभीर रूप से घायल है।
जिले के रफीगंज प्रखण्ड में बज्रपात की घटना में मृतक की पहचान बासर बीघा गांव निवासी सुखदेव विश्वकर्मा के 18 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार एवं 16 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार के रूप में की गई है । वहीं घायल युवक इसी गांव के वीरेंद्र विश्वकर्मा के 16 वर्षीय पुत्र रवि कुमार है।
घायल की स्थिति गंभीर देखते हुए परिजनों ने आनन-फानन में मगध मेडिकल भर्ती करवाया। घटना की सूचना मिलते ही कासमा पुलिस अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और कागजी प्रक्रिया में लग गई। इस मौके पर पंचायत समिति दिवाकर कुमार उप मुखिया उदय कुमार पप्पू पासवान सहित अन्य लोग सरकार से उचित मुआवजा की मांग की है।
इस सम्बंध में अंचलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित पक्ष को आपदा प्रबंधन के तहत 4-4 लाख रुपए की मुआवजा राशि दी जाएगी।