Thursday, May 22, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

एनटीपीसी नबीनगर में जल्द ही लगेंगे तीन नए प्लांट, लोक सुनवाई करने पहुंचे औरंगाबाद डीएम श्रीकांत शास्त्री

हिन्द एक्सप्रेस न्यूज़।

औरंगाबाद,बिहार।
औरंगाबाद जिले के नबीनगर प्रखंड में स्थित एनटीपीसी में पर्यावरणीय लोकसुनवाई का आयोजन किया गया। यह आयोजन एनटीपीसी नबीनगर में तीन नए प्लांट लगाने को लेकर हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए औरंगाबाद डीएम श्रीकांत शास्त्री ने कहा कि एनटीपीसी नबीनगर जल्द ही देश का सबसे बड़ा पावर प्लांट बनने जा रहा है। यह पावर प्लांट नबीनगर का नाम देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में रोशन करने वाला है। बिहार की बिजली आपूर्ति में इस प्लांट का अहम योगदान है।


इस पर्यावरणीय लोग लोकसुनवाई का उद्देश्य एनटीपीसी नबीनगर में प्रस्तावित 3 नई इकाइयों के निर्माण हेतु आमजन की अनापत्ति प्राप्त करना था। कार्यक्रम में परियोजना प्रभावित एवं निकटतम ग्राम के जनप्रतिनिधि समेत 1000 से भी ज्यादा जनमानस ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में प्रस्तावित 800 मेगावाट की क्षमता वाले तीन नई विद्युत उत्पादन इकाइयों पर विस्तार से चर्चा कर आम जनमानस की राय को सुना गया।
ज्ञातव्य हो कि एनटीपीसी नबीनगर में पहले से ही 660 मेगावाट की क्षमता वाले तीन इकाइयों द्वारा 1980 मेगावाट का सफल विद्युत उत्पादन किया जा रहा है। स्टेज 2 के अंतर्गत इस पावर प्लांट में 800 मेगावाट की क्षमता वाले 3 नई विद्युत उत्पादन इकाइयों का निर्माण होगा। जिससे एनटीपीसी नबीनगर की कुल विद्युत क्षमता 4380 मेगावाट हो जाएगी। स्टेज 2 के सफल निर्माण के बाद यह पावर प्लांट उत्पादन क्षमता के हिसाब से देश का दूसरा सबसे बड़ा पावर प्लांट बन जाएगा।

देखें वीडियो –

कार्यक्रम में मजदूर नेता धनंजय कुमार उर्फ़ भोला यादव ने ईएसआई का अस्पताल खोलने और संविदा कर्मचारियों को अनुकंपा देने के मांग को रखा। नबीनगर प्रखंड उप प्रमुख लव कुमार सिंह ने अनस्किल्ड लेबर में 80 प्रतिशत स्थानीय लोगों को रखने की मांग की। स्थानीय मजदूर नेता वरुण सिंह ने मजदूरों के बकाया भुगतान जल्द करने की मांग की। वहीं स्थानीय मेह पंचायत के मुखिया अनु यादव ने परियोजना का नाम नबीनगर बारुण एनटीपीसी परियोजना रखने की मांग की। साथ ही जिनकी जमीन इस परियोजना में गई है उनके बच्चों को मुफ्त में उच्च शिक्षा दिलाने की मांग की।

इस कार्यक्रम में अधिकारियों द्वारा ग्रामीण जनमानस एवं जनप्रतिनिधियों के सारे प्रश्नों का जवाब विस्तार से दिया गया और उनको आने वाले नई इकाइयों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। डीएम श्रीकांत शास्त्री के अलावा इस कार्यक्रम में बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी मनोरंजन सिंह, एनटीपीसी नबीनगर के परियोजना प्रमुख चंदन कुमार सामंता समेत जिला और एनटीपीसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

editor
editorhttps://hindexpressnews.com
हिन्दी की भाषाई शुद्धता को बरकरार रखते हुए क्षेत्रीय खबरों को आप तक पहुंचाने का एकमात्र जरिया है।

Popular Articles

error: Content is protected !!