औरंगाबाद, बिहार।
जिले में लगातार हो रही लूट की घटनाओं ने पुलिस की किरकिरी करा दी थी। इन घटनाओं का पुलिस ने आखिरकार पर्दाफाश कर ही दिया है।
इसी सप्ताह जिले में लूट की तीन बड़ी घटना हुई थी। इन घटनाओं को अंजाम देने वाले कटिहार जिले के कोढ़ा गैंग के तीन अपराधियों को पुलिस ने घटना को अंजाम देने के बाद भागने के क्रम में पकड़ लिया है।
पकड़े गए अपराधियों की पहचान कटिहार के कोढ़ा गांव निवासी मंडल बंजारा, विशाल कुमार और अविनाश कुमार के रूप में की गई है।
औरंगाबाद एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने रविवार को एक प्रेसवार्ता आयोजित कर इसकी जानकारी दी है। एसपी ने बताया कि जिले में एक सप्ताह के अंदर औरंगाबाद, दाउदनगर एवं हसपुरा में बैंक से पैसा निकालकर जा रहे लोगों से अपराधियों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।
इसको लेकर दाउदनगर एएसपी राजेश कुमार और औरंगाबाद एसडीपीओ गौतम शरण ओमी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई और घटना की लगातार छानबीन की जा रही थी।शनिवार को पुनः लूट की घटना घटी। दाउदनगर पंजाब नेशनल बैंक से पैसा निकालकर जा रही
महिला से 49 हजार
रुपये अपराधियों द्वारा लूट लिए गए। लूट की घटना के बाद वाहन जांच अभियान चलाया गया और इसी क्रम में लूट की घटना में शामिल अपराधियों की जानकारी मिली और उन्हें बारुण के सोन पुल के पास पकड़ा गया।
कटिहार के कोढ़ा गांव के हैं अपराधी
बारुण में पकड़े गए अपराधियों की पहचान कटिहार जिले के कोढ़ा गांव निवासी मंडल बंजारा, विशाल कुमार और अविनाश कुमार के रूप में की गई है।
पकड़े गए सभी अभियुक्त अंतरजिला सड़क लूट कांड एवं बैंक से पैसा निकालकर जा रहे कई लूटकांड में शामिल हैं। ये सभी अपराधी बारुण में किराये के मकान में रह रहे थे। ये मुख्य रूप से रोहतास तथा औरंगाबाद जिले में लूट की घटना को अंजाम दे रहे थे।
इन पर रोहतास जिले के भी कई थानों में मामले दर्ज है।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से दाउदनगर एवं हसपुरा में लूट की घटना की राशि 92 हजार 5 सौ रुपए भी बरामद किये गए हैं। साथ ही 1 देशी कट्टा, 8 जिंदा कारतूस तथा चोरी की 2 बाइक भी जब्त की गई है।
एसपी ने बताया कि इनका एक साथी अभी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। इस अभियान में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।